Deoria News: एनडीआरएफ की टीम ने चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज देवगांव गौरी बाजार में आपदा से निपटने के सिखाए गुण

देवरिया: के क्षेत्र के चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज देवगांव गौरी बाजार देवरिया में जिलाधिकारी महोदय श्री अखंड प्रताप सिंह के निर्देशन एव अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री अरुण कुमार राय की मार्गदर्शन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देवरिया एनडीआरएफ के संयुक्त तत्वाधान में छात्रों व शिक्षकों को आपदा से बचाव एवं प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

एनडीआरएफ द्वारा मॉक अभ्यास क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र /छात्राओं को विभिन्न आपदाओं के प्रति जागरूक किया गया । इसके तहत समाज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा छात्र-छात्राओं व अध्यापकों के लिए आपदा से बचाव के लिए स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम आयोजित किया गया।


चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज देवगांव गौरी बाजार देवरिया में
11 एनडीआरएफ के उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के मार्ग दर्शन में
11एनडीआरएफ (आरआरसी) गोरखपुर के निरीक्षक श्री राम यज्ञ शुक्ला एवं उनकी टीम ने आपदा के समय किए जाने वाले बचाव के तरीके के बारे में प्रशिक्षण दिया गया । इस प्रोग्राम में एनडीआरएफ की टीम ने भूकंप से बचाव, आगजनी की घटना होने पर बचाव , सर्पदंश बचाव, बाढ़ से बचाव, इंप्रोवाइज्ड राफ्ट बनाना, स्ट्रेचर बनाना घायलों को प्राथमिक उपचार करना, घायल की ब्लीडिंग को रोकना चोटों को एस्टेबलाईज करना एवं पीड़ित की जान बचाने हेतु सीपीआर देने के बारे में बखूबी डेमो देकर प्रशिक्षण दिया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में टीम के रेस्क्यूवर ने कई छात्रों एवं छात्राओं से बचाव उपायों को कराके भी सीखाया । इस स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के दौरान *जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण देवरिया से आपदा विशेषज्ञ पंकज कुमार , विकास कुशवाहा *


एनडीआरएफ टीम से टीम कमांडर निरीक्षक राम यज्ञ शुक्ला, के साथ 6 सदस्य टीम में मौजूद रहे एवं स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ हरेंद्र मौर्या,श्री अवनीश प्रकाश,दिलीप सिंह,एवं अन्य अध्यापक एवं स्कूल के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×