Deoria News: जनपद देवरिया एसओजी देवरिया व थाना सुरौली पुलिस द्वारा लूट की घटना का किया गया सफल अनावरण लूट के जेवरात बरामद अवैध शस्त्र एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ कुल 05 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 07.11.2023 को बृजेश वर्मा पुत्र कन्हैया वर्मा निवासी भरटोला वार्ड रुद्रपुर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया देवरिया शहर से जेवरात झोले में रखकर अपनी स्कूटी से वापस घर जा रहे थे कि ग्राम कोइलगड़हा के पास मोटर साइकिल सवार अज्ञात अभियुक्तों द्वारा बृजेश वर्मा उपरोक्त को ठोकर मार कर गिरा दिया गया एवं झोला लेकर फरार हो गये जिसमें जेवरात थे।

उक्त सूचना पर वादी बृजेश वर्मा उपरोक्त की तहरीर के आधार पर थाना सुरौली में मु0अ0सं0 234/23 धारा 392 भादस का अभियोग अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। प्रभारी एसओजी देवरिया एवं थानाध्यक्ष सुरौली मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.11.2023 को मुखबीर की सूचना पर विन्दवलिया पुल के पास से एक मोटर साईकिल पर सवार तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा अपना नाम पता 1. राजू सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी गडेर थाना भलुअनी जनपद देवरिया 2. करन चौहान पुत्र उमेश चौहान निवासी रोहुआर धीरजन थाना सुरौली जनपद देवरिया 3. राहुल पासवान पुत्र हरखचन्द्र पासवान निवासी करौधी थाना बरहज जनपद देवरिया बताया गया पुलिस टीम द्वारा उनके कब्जे से सोने की गले चैन 02, अगुठी 05, झुमका 02. छोटा लाकेट 01, कील 01, चांदी के ईट लगभग 4.5 कि0ग्रा0, गला सोना 31.5 ग्राम एवं वादी का झोला एवं 02 अदद देशी तमंचा 02 अदद कारतूस बरामद किया गया अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि दिनांक 07.11.2023 को बरामद उक्त मोटर साईकिल से हम लोगों द्वारा घटना कारित किया गया था जिसमें हमारे साथी 04-आनन्द मौर्या पुत्र अभयनंद मौर्या निवासी रामनाथ देवरिया थाना कोतवाली जनपद देवरिया एवं 05-विजय वर्मा पुत्र जयप्रकाश वर्मा निवासी रामगुलाम टोला थाना कोतवाली जनपद देवरिया द्वारा षडयंत्र रचा गया एवं देवरिया से ही वादी की रेकी की जा रही थी तदोपरान्त सूचना पर हम तीनों लोगों ने कोईलगड़हा के पास घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्तो की निशान देही पर अभियुक्त विजय वर्मा एवं आन्नद मौर्या उपरोक्त को उसरा बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया। वादी द्वारा अभुयक्तो एवं अपने जेवरात की शिनाख्त की गयी। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तो को गिरफ्तार कर बरामद जेवरात, 03 मोटर साइकिल, 02 देशी तमंचा एवं 02 कारतूस को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरण

  1. राजू सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी गडेर थाना भलुअनी जनपद देवरिया
  2. करन चौहान पुत्र उमेश चौहान निवासी रोहुआर धीरजन थाना सुरौली जनपद देवरिया
  3. राहुल पासवान पुत्र हरखचन्द्र पासवान निवासी करौधी थाना बरहज जनपद देवरिया
    04-आनन्द मौर्या पुत्र अभयनंद मौर्या निवासी रामनाथ देवरिया थाना कोतवाली जनपद देवरिया
    05-विजय वर्मा पुत्र जयप्रकाश वर्मा निवासी रामगुलाम टोला थाना कोतवाली जनपद देवरिया

बरामदगी का विवरण-

  1. जेवरात सोने की गले चैन 02, अंगुठी 05, झुमका 02, छोटा लकेट 01, किल 01, चांदी के ईट लगभग 4.5 कि०ग्रा०, गला सोना 31.5 ग्राम एवं वादी का झोला
  2. दो अदद देशी तमंचा व 02 अदद कारतूस
  3. घटना में प्रयुक्त सहित 03 मोटर साइकिल

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
01- उ0 नि0 सादिक परवेज प्रभारी एसओजी देवरिया

  1. उ0नि0 विनोद कुमार सिंह थानाध्यक्ष सुरौली देवरिया
  2. उ0नि0 राधेश्याम सिंह चौहान थाना सुरौली जनपद देवरिया
  3. मु0आ0 धनन्जय श्रीवास्तव एसओजी देवरिया
  4. मु0आ0 प्रशांत शर्मा एसओजी देवरिया
  5. मु0आ0 मेराज खान एसओजी देवरिया
    07 मु0आ0 विमलेश सिंह सार्विलांस सेल देवरिया
    08 कां0 विशाल जयसवाल एसओजी देवरिया
  6. कां0 विन्देश्वर एसओजी देवरिया
  7. कां0 सत्यप्रकाशा थाना सुरौली देवरिया
  8. कां0 मदनकुमार थाना सुरौली देवरिया
  9. कां0 उमेश प्रजापति थाना सुरौली देवरिया
  10. कां0 दीपक मौर्य थाना सुरौली देवरिया
  11. कां0 सुनील यादव थाना सुरौली देवरिया
AD4A