WhatsApp Channel Link

Deoria News: उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार किसान दिवस का आयोजन आज प्रेरणा भवन, विकास भवन, देवरिया में किया गया

सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक राजेश कुमार सिंह ने किसान बैठक की शुरूआत करते हुए पिछली कार्यवाही की अनुपालन आख्या पढ़कर सुनाया गया। उप कृषि निदेशक ने कृषि विभाग में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। किसानो को फसल अवशेष से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया कि फसल अवशेष जलाना दण्डनीय अपराध है

जिसमें 02 एकड़ तक 2500 रू0 02 से 05 एकड़ तक 5000 रू० व 05 हे0 से अधिक क्षेत्रफल वाले किसानों के ऊपर 15000 रू० का जुर्माना तथा कारावास की सजा का भी प्रावधान है। यदि किसान धान की कटाई के उपरान्त पराली में आग लगाते हैं तो सैटेलाईट के माध्यम से विभाग को सूचना प्राप्त हो जायेगी इसलिए किसान भाईयों से अनुरोध है कि किसान अपने खेत में पराली व अन्य अवशेषों का प्रबंधन करें एवं मशीनों का प्रयोग कर उसे मिट्टी में पलट दें अथवा बेस्ट डिकम्पोजर का प्रयोग कर खेत में ही सड़ा दें, जिससे आपकी जमीन की उत्पादकता बढे व खाद के लिए आपको कम खर्च करना पड़े।


इसके अतिरिक्त उप कृषि निदेशक, देवरिया द्वारा बताया गया कि प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फॉर इन सीटू ऑफ काप रेजिड्यू योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों (सुपर सीडर, मल्चर, एम०बी०प्लाऊ, रोटरी स्लेशर एस०एम०एस० रीपर कम बाईन्डर, रीपर सेल्फप्रोपेल्ड, बेलर, रेक इत्यादि) की बुकिंग हेतु कृषि विभाग के upagriculture.com पर पोर्टल 20 नवंबर 2023 से खुल रहा है। इच्छुक किसान कृषि यंत्रों की बुकिंग कर सकते हैं। सोलर पम्प योजना के बारे में बताया गया कि शीघ्र ही विभाग में सोलर पम्प का लक्ष्य प्राप्त होने वाला है।


जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय सिंह ने जनपद में उपलब्ध उर्वरकों को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में यूरिया, डी०ए०पी०, एन०पी०के०, एम०ओ०पी० आदि उर्वरक भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। इसके अलावा यदि कहीं उर्वरक की कोई समस्या आयेगी तो किसानों की मांग के अनुसार क्षेत्रों के उर्वरक विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जायेगा। इसी क्रम में बीजों की जानकारी देते हुए बताया कि इस समय विभाग में तोरिया, सरसों, मसूर आदि का बीज मिनीकिट वितरण की जानकारी विकास खण्डवार दिया गया। किसान दिवस की बैठक में किसान भाइयों को बताया गया कि रबी सीजन हेतु राजकीय कृषि बीज भण्डार से बीज प्राप्त कर बुवाई समय से कराये और अनुदान का लाभ प्राप्त करे।


किसान दिवस की बैठक में उपस्थित रमेश मिश्रा, कृषक द्वारा विद्युत विभाग की शिकायत माह सितम्बर 2023 में किया गया था परन्तु बैठक में उपस्थित अधिशासी अभियन्ता, विद्युत, सदर द्वारा उक्त शिकायत के संबंध में स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये। जिस पर उप कृषि निदेशक द्वारा अधिशासी अभियन्ता, विद्युत से कहा गया कि शिकायतकर्ता का मोबाइल नं० नोट कर लें और उक्त शिकायत की अनुपालन से कृषक को अवगत करा दें।
किसान बैठक में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी, कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, देवरिया सदर, अधिशासी अभियंता, नलकूप, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला समन्वयक एग्रीकल्चर इन्श्योरेंश कम्पनी लिमि०, देवरिया आदि विभागों के अधिकारी गण एवं कृषक राघवेन्द्र प्रताप शाही, भा०कि०यू०. रमेश मिश्र, कृषक, मनोज पाण्डेय, कृषक, रामभवन यादव ग्राम प्रधान – कालाबन, यशवंत यादव, ग्राम प्रधान व अन्य कृषक गण किसान दिवस में उपस्थित थे।

AD4A