WhatsApp Channel Link

Deoria News: देवरिया प्यार में पागल हुई किशोरी युवक के घर पहुंचकर बनाने लगी शादी के लिए दबाव उसके बाद जो हुआ

प्रति आत्मक फोटो

देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है जहां एक किशोरी युवक के घर अचानक पहुंची और शादी करने की दबाव बनाने लगी यह सब देखकर युवक के घर वाले दंग रह गए आखिर यह कौन है और कहां से आई है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवक अपने परिवार वालों के साथ अपने दरवाजे पर बैठा था तभी किशोरी ने कहीं की मैं इनसे प्यार करती हूं और शादी इन्ही से करूंगी लेकिन युवक के घरवाले किशोरी को डांट कर भगाने लगे,

लेकिन किशोरी जाने को तैयार नहीं हुईं यह सब देखकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए वही मामला बढ़ते देख किसी ने पुलिस को फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस । जिसके बाद किशोरी और लड़के के घरवाले थाने पर पहुंचे

पुलिस के काफी समझाने के बाद किशोरी अपने परिजनों के साथ घर लौटी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लार थाना क्षेत्र के अगल-बगल गांव के रहने वाले एक किशोरी व युवक दोनों में कुछ दिन पहले ही प्यार हुआ था वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं लेकिन दोनों का प्यार परवान चढ़ा तोर किशोरी शादी करने के लिए युवा के घर पहुंच गई और कहने लगी में शादी इन्ही से करूंगी यह मामला दोनों गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है

AD4A