deoria news देवरिया अवैध संबंध में फूफा ने भतीजा को उतारा मौत के घाट

देवरिया जनपद में हैरान कर देने वाली मामला सामने आया है कलयुग के फूफा ने अपने ही भतीजे को उतारा मौत के घाट पूरा मामला देवरिया जनपद के एकौना थाना क्षेत्र के बीकरुआ गांव के रहने वाले रामसूरत यादव राजगीर यादव का हैं जिनका बेटा रोशन यादव 14 वर्ष अचानक घर से निकल गया घरवालों को लगा कि कहीं घूमने गया है शाम तक चल आएगा लेकिन जब घर नहीं आया बेटा तो घर वाले परेशान होकर आसपास के लोगों से उसके बारे में पूछताछ की काफी खोजबीन किया लेकिन रोशन के नही मिला घरवाले प्रसान होकर एकौना थाना पर पहुंचकर बेटी की गुमशुदगी का रिपोर्ट लिखवाया रामसूरत के मोबाइल पर एक फोन और मैसेज आया जिसमें 1 लाख की फिरौती मांगी गई थी पिता रामसूरत ने यह जानकारी पुलिस को दी परिजनों की शक पर पुलिस ने एक रिश्तेदारों को हिरासत लिया पूछताछ किया | मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बड़हलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले रिश्तेदार सौदागर यादव और उनका पुत्र धर्मेंद्र यादव दोनों ने अपराध कबूल कर लिया दोनों आरोपियों ने बताया की रोशन को फोन देने के बहाने फोन कर हमने गांव के बाहर बुलाया था जिसके बाद रोशन की हत्या कर नगवा गांव के पास झाड़ियों में शव छिपा दिया ।

मीडिया रिपोर्ट के सूत्रों के अनुसार आरोपी फूफा अपने गांव की जमीन जायदाद बेचकर ज्यादा समय से रोशन के घर रहता था अवैध संबंध और भूमि बेचने को लेकर रोशन अपने फूफा को अक्सर ताना मारता था इसी वजह से फूफा ने रोशन को बेटे के साथ मिलकर रास्ते से हटाने की ठान ली और उसकी हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक देवरिया शंकर शर्मा ने बताएं की अपहरण कर किशोर की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments