Deoria News: देवरिया में स्कूली वाहनों की फिटनेस की जांच हेतु 04 अगस्त को लगेगा कैंप

देवरिया सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष शुक्ला ने बताया है कि अपर परिवहन आयुक्त (राजस्व) उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देशित किया गया है कि क्षेत्रीय कार्यालयों में अन्नय रूप से स्कूली वाहनों की फिटनेस की जांच हेतु कैंप अथवा शिविर लगाकर स्कूली वाहनों को फिटनेस कराने हेतु प्रेरित किया जाय।

दिए गए निर्देशों के क्रम में 04 अगस्त, 2024 (रविवार) को सामान्य कार्य दिवसों की भांति सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय खुला रहेगा तथा कार्यालय में स्कूली वाहनों की फिटनेस की जॉच हेतु शिविर कैम्प का आयोजन किया जायेगा।


जनपद के यात्री वाहनों के स्वामियों तथा विद्यालय प्रबन्धकों व प्रधानाचार्यों को उन्होंने अवगत कराया है कि शिविर का लाभ उठाते हुए वे अपने यात्री वाहन या विद्यालय में संचालित फिटनेस फेल वाहनों का फिटनेस कराना सुनिश्चित करें। शिविर कैम्प के अन्तर्गत यात्री वाहन या स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच हेतु आवश्यक स्लॉट व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग

AD4A