WhatsApp Channel Link

गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसे में मृतकों की संख्या 140 से ज्यादा पहुंच गए

गुजरात के मोरबी पुल हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है आपको बता दें कि आज सोमवार सुबह तक 140 से ज्यादा मृतकों की संख्या पहुंच गई है जिसमें 25 बच्चे भी शामिल है 170 लोग रेस्क्यू किए गए हादसा शाम 6:30 परबजे हुआ जब पुल पर 775 फीट लंबे और महज 4.5 फीट चौड़े केबल सस्पेंशन में पुल टूट गया । बताया जा रहा है कि यह पुल 143 साल पुराना है 6 महीने से यह पुल बंद था जिसकी मरम्मत की जा रही थी हादसे की वजह बताई जा रही है ज्यादा ब्रिज पर लोड हो जाना जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है 02822243300 किसी भी जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता है घायलों के इलाज के लिए मोरबी और राजकोट में हॉस्पिटल इमरजेंसी वार्ड बनाया गया है NDRF के अधिकारियों ने कहा इतनी मौत पहली बार देखिए नदी के मार्ट मैला पानी में हम लोग को ढूंढने में दिक्कत आ रही है उन्होंने आशंका जताई है कि पुल के नीचे और भी शव फंसे हो सकते हैं

हादसे का मुख्य कारण कौन है

झूला ब्रिज के हादसे का कारण मुख्य क्या है कुछ लोगों का कहना है कि यहां पर 150 लोगों की जाने की केपीसीटी थी फिर कैसे इतना लोग इस ब्रिज पर चढ़ गए इस ब्रिज कि जो फिटनेस सर्टिफिकेट है वह भी नहीं जारी हुआ था तो फिर कैसे आम जनता के लिए इसे खोल दिया गया इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी पुलिस प्रशासन जिम्मेदारों को क्यों नहीं पता चला यह बिना सर्टिफिकेट का खोल दिया गया है जिसकी कोई जांच नहीं हुई है कब इस पर क्या हादसा हो जाए रविवार के दिन होने की वजह से लोग छुट्टियां मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह उनकी झूला ब्रिज दुनिया की आखिरी सफर होगी

चश्मदीदों की क्या कहना है

जिसने इस घटना को दिखा वह पूरी जिंदगी नहीं भूल पाएगा चश्मदीद का कहना है कि 1000 से ज्यादा लोग मौजूद थे इस हादसे में 8 लोगों की जान बचाने वाला चश्मदीद ने बताया कि हजारों से ज्यादा लोग मौजूद थे जो तैरना जानते थे वह तैर कर बाहर आ रहे थे बच्चे डूब रहे थे हमने पहले उन्हें बचाया उसके बाद बड़ों को निकाल पाइप के सहारे लोगों को निकाल रहे थे दूसरा ने बताया कि रविवार को चाय बेचता हूं मैं लोगों को तार से लटक के देखा इसके बाद में फिसलने लगा मैं रात भर नहीं सो पाया पूरी रात लोगों की जान बचाने में जुटा रहा मेरा दिल उस समय डाल गया जब एक गर्भवती महिला मेरे सामने दम तोड़ दी नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि ब्रिज का कैपेसिटी 100 लोगों का था लेकिन रविवार की छुट्टी होने की वजह से 400 से 500 लोग ब्रिज पर चढ़ गए थे जिस वजह से हादसा हो गया

AD4A