भटनी में बनेगा बस स्टेशन जमीन की तलाश हुई शुरू लोगों के लिए खुशखबरी

नगर पंचायत भटनी में बस स्टेशन बनाने के लिए एक बार फिर जमीन की तलाश शुरू हो गई है जमीन मिलने के बाद भटनी में बस स्टेशन बनना शुरू हो जाएगा आपको बता दें कि भटनी क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

नगर पंचायत भटनी में बस स्टेशन नहीं होने से भटनी के लगभग 80 से ज्यादा गांव के लोगों को बरहज देवरिया भाटपार रानी सलेमपुर आदि जगहों पर जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उन्हें खुद की सवारी से जाना पड़ता है या पैदल जाना पड़ता है लेकिन भटनी में बस स्टेशन बन जाने के बाद इन लोगों को काफी राहत मिलेगी जिसको लेकर फिर दूसरी बार जमीन की तलाश शुरू हो गई है।

भटनी में बस स्टेशन बनाने के लिए 2022 में वकायदा शुरू हुआ था लेकिन जमीन न मिलने की वजह से कार्य रुक गया था जानकारी के अनुसार बंद पड़ी चीनी मिल की जमीन पर बस स्टेशन बनाने की बात चल रही थी लेकिन जमीन मालिक ने विरोध किया जिसके बाद बस स्टेशन बनने का कार्य रुक गया फिर एक बार लोगों को उम्मीद जगी है क्योंकि सलेमपुर तहसील के तरफ से नगर पंचायत को पत्र लिखकर जमीन की मांग की गई है जिसके बाद जमीन उपलब्ध होने के बाद निर्माण किया जाएगा भटनी नगर पंचायत के आसपास के गांव में जमीन तलाश रही है।

भटनी में बस स्टेशन नहीं होने की वजह से परिवहन निगम की बस बिहार बॉर्डर के बलुआ अफगान से सुबह देवरिया के लिए जाती है पुनः शाम को वापस आती है क्षेत्र के 80 गांव के लोगों को जिला मुख्यालय तहसील सलेमपुर भाटपार रानी आदि जगहों पर जाने के लिए काफी समस्या होती है ज्यादातर लोग ट्रेन का सहारा लेते हैं तो कुछ लोग अपने निजी वाहन से जाते हैं, लेकिन अब यह समस्या से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा क्योंकि जमीन की तलाश जारी है जमीन जैसे ही मिलेगी बस स्टेशन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी आपको बता दें कि जमीन की तलाश बिरसिंहपुर, शाहोपार, सकरापार, जिगिना मिश्र, मिश्रौली दीक्षित, आदि गांव में हो रही है बस स्टेशन के लिए जमीन पर्याप्त मिल जाने के बाद रिपोर्ट सलेमपुर तहसील को भेजा जाएगा।

भटनी में बस स्टेशन नहीं होने की वजह से होती है काफी दिक्कत देवरिया जाने के लिए लोगों को ट्रेन पकड़ना पड़ता है या किसी तरह भरथूवा जाना पड़ता है वहा से फिर बस मिलती है नहीं तो अपनी सवारी से जाना पड़ता है वही 80 गांव के लोगों को यह दिक्कतों का सामना करना पड़ता है साथ में बिहार प्रांत के लोगों को अक्सर परेशान देखा जाता है, अतुल कुमार मिश्रौली दीक्षित भटनी ने बताया कि बस अड्डा के लिए जमीन की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक आवश्यकता के हिसाब से जमीन उपलब्ध नहीं हो पा रही जमीन मिलने के बाद इसकी रिपोर्ट ऊपर भेज दिया जाएगा।

लेकिन बस स्टेशन बनने की सूचना पर भटनी क्षेत्र के लोगों में खुशी है क्योंकि भटनी में ट्रेन की सुविधा है लेकिन बस की सुविधा नहीं है जिस वजह से भटनी से भाटपार रानी सलेमपुर बैकुंठपुर आदि कहीं जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×