WhatsApp Channel Link

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ : सहारा श्री सुब्रत राय की हुई मौत Subrata Roy Passed Away: Sahara

देश के बड़े जाने-माने उद्योगपति सहारा श्री सुब्रत राय का निधन मुंबई के एक अस्पताल में हुआ सुब्रोत राय देश के एक बड़े उद्योगपति थे जिनके निर्धन के बाद देश में लोग काफी दुखी हैं लेकिन सुब्रत राय पर कुछ ऐसे आरोप भी लगे जिसकी वजह से उन्हें जेल जाना पड़ा क्या है पूरा मामला ,

सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सहारा श्री सुब्रत राय सहारा का मंगलवार को मुंबई के एक निजी अस्पताल में निर्धन हो गया सुब्रोत राय लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहे थे उनका मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उन्होंने मंगलवार को आखिरी सांस ली मिली जानकारी के अनुसार सहारा श्री सुब्रत राय की पार्थिव शरीर आज बुधवार को लखनऊ के सहारा शहर लाया जाएगा जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी कारोबारी और राजनीतिक जगत की दिग्गजो ने राय के निर्धन पर दुख जताया हैं ।

सहारा समूह ने बताया है कि सहारा इंडिया परिवार की मैनेजिंग वर्कर और अध्यक्ष सुब्रत राय के निर्धन की सूचना देते हैं एक दूर दृष्टि और प्रेरणा व्यक्तित्व व्यक्तित्व की धनी सहारा श्री का निर्धन रात 10:30 मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ है सहारा श्री सुब्रत राय कैंसर से जूझ रहे थे जो शरीर में फैल गया था इसके अलावा उन्हें रक्तचाप और मधुमेह की भी समस्या थी उन्हें 12 नवंबर को तबीयत ज्यादा खराब होने पर कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

सहारा सुब्रत राय का जन्म कब हुआ

सहारा श्री सुब्रत राय का जन्म 10 जून 1948 को हुआ था भारत के प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया परिवार के फाउंडर थे सुब्रत राय का जन्म बिहार के अररिया जिले के एक गांव में हुआ था सुब्रतो राय ने कोलकाता के होली चाइल्ड स्कूल से प्राथमिक शिक्षा पूरी की इसके बाद उन्होंने राजकीय तकनीकी संस्था गोरखपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया ।

सुब्रत राय ने 1978 में सहारा इंडिया की स्थापना गोरखपुर से अपना एक व्यवसाय शुरू कर किया सहारा इंडिया परिवार की स्थापना कि वर्ष 2012 में इंडिया टुडे पत्रिका ने सुब्रत राय को भारत के 10 सर्वाधिक अमीर लोगों में शामिल किया था सहारा इंडिया देश के तमाम सेक्टरों में काम किया है जैसे की हाउसिंग,मनोरंजन, मीडिया, रिटेल, और वित्तीय सेवाओं जैसे तमाम क्षेत्रों में अग्रिम भूमिका निभाई है सहारा इंडिया ग्रुप एक रिपोर्ट के अनुसार जून 2010 तक लगभग 109,224 करोड रुपए की संपत्ति थी वह वर्ष की सूची के अनुसार शुभ रात राय देश में व्यक्तिगत संपत्ति के मामले में सबसे धनवान शख्स थे,

समाजवादी पार्टी ने सहारा श्री के निर्धन पर दुख जताया आपको बता दे समाजवादी पार्टी के एक्स पर दुख जताते हुए लिखा गया है ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे शोक कुल परिजनों को दुख सहने का शक्ति प्राप्त हो यह समाजवादी पार्टी की ऑफिशियल एक्स हैंडल से शेयर किया गया है,

सुब्रत राय ने अपनी बेटों की शादी में खर्च किए थे 500 करोड रुपए

सहारा श्री सुब्रत राय की दो बेटो सुशांत राय और सीमांत राय जिनकी 2004 में सुब्रत राय ने अपने दोनों बेटों की शादी लखनऊ के एक स्टेडियम में की थी जहां पर करीब 500 करोड रुपए खर्च किए गए थे इस शादी में सियासी से लेकर ग्लैमर खेल कारोबारी बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थी सहारा सुब्रत राय की बेटो की शादी में अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या राय अनिल अंबानी और मुलायम सिंह जैसे हस्ती भी शादी में शामिल हुई थी।

सहारा इंडिया ने 1992 में हिंदी भाषा समाचार पत्र राष्ट्रीय सहारा लॉन्च किया 1990 के दशक में अंत में पुणे केSubrata Roy Passed Away: Sahara पास महत्वाकांक्षी एमबी वैशाली सिटी परियोजना शुरू की, और सहारा टीवी के साथ टेलीविजन क्षेत्र में प्रवेश किया सन 2000 के आसपास सहारा ने लंदन के ग्रोसरी वेयर हाउस होटल और न्यू वर्क शहर के प्लाजा होटल जैसे प्रसिद्ध संपत्तियों की अधिग्रहण के साथ अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां विटोरी,

सहारा सुब्रत राय को कंपनी के जरिए आम जनता की पैसा लूटने का भी आरोप लगा है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुब्रत राय और उनकी दो कंपनियों नियम के खिलाफ लोगों से पैसा निवेश करवाने का आरोप लगा था इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था 28 फरवरी 2014 को सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय को 24,400 करोड रुपए निवेशकों देने को कहा था तब से लेकर आज तक यह केस चल रहा है सुप्रीम कोर्ट सहारा के निवास क का पैसा 15% ब्याज के साथ लौटाने को कहा था वही सहारा ने निवेशकों का पैसा 3 महीने के भीतर लौटाना था लेकिन सहारा ने पैसा नहीं जमा कर सके इसके बाद तीन किस्तों में पैसा लौटाने की बात कही गई लेकिन सहरा की तरफ से 5120 करोड रुपए केवल पहले किस्त जमा की गई और बाकी पेमेंट कभी भी जमा नहीं किया गया 28 फरवरी 2014 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लखनऊ पुलिस ने सहारा श्री सुब्रत राय को हिरासत में ले लिया और सुब्रत राय 2 साल तक तिहाड़ जेल में रहे और साल 2016 में पैरोल पर जेल से बाहर आए थे सहारा श्री सुब्रत राय 75 साल के हो गए थे और 75 साल के बाद उनके निर्धन हो गई देश में एक बड़े कारोबारी के निर्धन के बाद शोक फैला हुआ है

AD4A