अगर आपके पास अभी भी 2000 के नोट मौजूद हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. अब 2000 की नोटों को बदलवाने के लिए आपको बैंक की लंबी लाइनों में लगने की जरुरत नहीं है. अब इन नोटों से आप Amazon की वेबसाइट से शॉपिंग कर सकते हैं. जी हां, जहां एक तरफ कोई जल्दी सर्कुलेशन से बाहर हो चुके 2000 का बड़ा नोट लेने को तैयार नहीं है. वहीं, अमेजॉन अपने ग्राहकों को इसका इस्तेमाल का मौका दे रहा है.
अमेजॉन ने हाल ही में एक फीचर शुरू किया है. जिसके तहत लोग 2000 की नोट से शॉपिंग कर सकते हैं. नोटों को आसानी से खर्च करने के लिए ई-कॉमर्स अमेजन ने ‘अमेजन पे कैश लोड सिस्टम’ शुरू किया है. इस फीचर के तहत आप हर महीने 50,000 रुपये तक बदलवा सकते हैं. आईये जानते हैं आप कैसे फायदा उठा सकते हैं…
आखिर कैसेबदलसकतेहैनोट
अमेजन पे कैश लोड सिस्टम के जरिये आप अपने 2000 के नोट आसानी से बदल सकते हैं. इसके लिए आपको लंबी की झंझट से नहीं गुजरना होगा. अमेजॉन आपके इन बदले गए नोट के बदले अमेजन पे वॉलेट में उतने ही पैसे डाल देगा. बता दें, अमेजॉन आपको पैसे के बदले डिजिटल पैसे देगा. जिसको आप शॉपिंग, रिचार्ज या अन्य बैंकिंग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. हां, आप चाहें तो अमेजॉन पे का ये अमाउंट आप अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको अमेजन से कुछ सामान आर्डर करना होगा जिसपर आपको कैश लोड का ऑप्शन दिखाई दे.
अब चेकआउट प्रोसेस के दौरान, कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
अब जब आपका डिलीवरी एजेंट आर्डर घर लाएगा तो उसे बताएं कि आप अपने Amazon Pay बैलेंस में पैसे डिपॉजिट करना चाहते हैं.
एजेंट को पैसे दें, अब कुछ चीजों को चेक करने के बाद डिलीवरी एजेंट आपके अमेजॉन पे अकाउंट में बैलेंस ट्रांसफर कर देगा.
प्रोसेस पूरा होने के बाद आप अमेजॉन पे बैलेंस चेक कर सकते हैं