Bihar News: मनीष कश्यप के रिहाई होते ही पटना में हजारों की संख्या में पहुंचे समर्थक

सोशल मीडिया यूट्यूब पत्रकार मनीष कश्यप जेल से रिहा होने के बाद हजारों की संख्या में समर्थक ने लगाई नारा हमारा शेर जेल से बाहर आ गया मनीष कश्यप के समर्थन में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे मनीष कश्यप जैसे ही जेल से निकला हीरो की तरह हुआ स्वागत।

आपको बता दे बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप 9 महीने के बाद जेल से बाहर आए इस दौरान पटना में उनके समर्थ को का भारी भीड़ दिखाई दी आ समर्थनों ने मनीष कश्यप का स्वागत किया फूल माला पहनकर मनीष कश्यप के चेहरे पर मुस्कान थी समर्थन के चेहरे पर भी मुस्कान थी वही मनीष कश्यप आज शनिवार को जेल से निकलते ही बताया कि जो मैं पहले काम करता था वही करूंगा।

मनीष कश्यप के द्वारा यह कहा गया कि 9 महीने से कंस के कब्जे में थे जैसे कृष्ण भगवान वैसे ही में 9 महीने बाद कंस के कर्यगार से बाहर आ गया हूं कंस रूपी कुछ लोग की चंगुल से बाहर आ गया हु मनीष कश्यप जैसे ही जेल से बाहर आए उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया बेऊरु जेल के मुख्य द्वार पर शुक्रवार से ही मनीष कश्यप के समर्थक शुभ चिंतकों की भीड़ लगी हुई थी मनीष कश्यप के रिहाई के बाद जेल प्रशासन के छूटे पसीने भीड़ को काबू किया गया।

किस मामले में मनीष कश्यप गए थे जेल

मनीष कश्यप को तमिलनाडु में बिहार मजदूर के साथ हिंसक फर्जी वीडियो जारी करने के मामले में कई अन्य मामले में जेल हुई थी।

मनीष कश्यप को तीन अन्य मामले में पेशी वारंट को उसके अनुरोध पर वापस ले लिया गया बाकी अन्य तीन मामले मनीष कश्यप की जमानत हो चुकी है आर्थिक अपराधी इकाई के विशेष न्यायाधीश सारिका वालिया ने मुक्ति के आदेश अभिरक्षण में पेशी के दौरान यूट्यूबर मनीष कश्यप के द्वारा हथकड़ी पहने बयान देने के मामले में हुई है।

मनीष कश्यप की जेल से बाहर आने के बाद उनके हजारों समर्थकों में काफी खुशी है वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मनीष कश्यप का सोशल मीडिया पर विरोध करते हैं अब देखने वाली बात यही होगी कि मनीष कश्यप के द्वारा आने वाले समय में क्या बयान जारी की जाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

B News App Install करें