bihar news, Madhubani: चाची को भतीजे से हुआ प्यार दो बच्चों के संग भतीजे से रचाई शादी गांव में मचा बवाल

घोर कलयुग का अब नजारा देखने को मिल रहा है कलयुग चाची ने अपने से छोटे भतीजे से रचाई शादी 10 साल छोटा भतीजा को भी अपने से 10 साल बड़ी ही चाची से हुआ प्यार तो मां-बाप को भूलकर भरी पंचायत में चाची का थांबा हाथ ,

यह पूरा मामला बिहार राज्य के मधुबनी जिले में देखने को मिला दो बच्चों के मां को आशिकी का बुखार इस कदर चढ़ा की रिश्ते भी तार तार हो गए और अजब प्रेम की गजब कहानी सबके सामने आ गई इसके बाद गांव में चर्चा का बाजार गर्म हो गया 36 वर्षीय महिला ने अपने ही पति को भरी सभा में पहचानने से कर दी इनकार,

आपको बता दें कि बिहार राज्य के मधुबनी जनपद के डुमरी गांव की रहने वाली एक महिला को अपने ही गांव के अपने से 10 साल छोटे भतीजे से प्यार हो गया जिसके बाद चाची और भतीजे का लुका छुपी खेल शुरू हो गया दोनों चुप-चुप कर मिलने लगे जिसका भनक जब ग्रामीणों को लगी तो पैरों तले से जमीन खिसक गई ग्रामीण यह सोचने लगे कि आखिर यह कैसे हो सकता है की रिश्ते में चाची भतीजे का अवैध संबंध हो सकता है , ग्रामीणों ने बताया कि सुजीत चौपाल को और दो बच्चों की मां को कई बार बंद कमरे में पकड़ा गया है इसके बाद युवक की पिटाई भी हुई लेकिन दोनों नहीं माने और दोनों चुप-चुप कर मिला करते थे दो बच्चों की मां को भी यह शर्म नहीं आ रही थी कि वह शादीशुदा है और इसके साथ वह संबंध बना रही है रिश्ते में वह भतीजा है महिला की पति दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब कर घर की रोजी-रोटी चला ता है,

महिला की सांस की बात माने तो महिला के सांस का यह कहना है कि युवक सुजीत दिन में महिला से आकर मिलता था घंटो बात करता था रात में सांस के सो जाने के बाद घर आकर महिला के पास सो जाता था, ग्रामीणों का कहना है कि युवक को घर से रंगे हाथ महिला के साथ बंद कमरे में पाया गया था जिसके बाद युवाक को घर से निकलकर ग्रामीणों ने पीटा भी इसके बाद दोनों ने शादी करने की बात कही इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने महिला के पति को दिया पति दिल्ली से ट्रेन पकड़ कर गांव चलाया गांव में पंचायत बैठी ग्रामीणों ने महिला के पति से सारी घटनाओं के बारे में जानकारी दी पत्नी से पति काफी नाराज हुआ और पत्नी की बेवफाई की वजह से काफी परेशान हो गया, ग्रामीणों की पंचायत में महिला मीना देवी ने अपने ही पति को पहचानने से इनकार कर दी और अपने से 10 साल छोटे भतीजे के साथ रहने और शादी करने की बात कही महिला के पति ने भी कहा कि मैं अब बेवफा पत्नी के साथ नहीं रह सकता इसके बाद पंचायत में से किसी ने पुलिस को फोन की मौके पर पहुंची पुलिस महिला व प्रेमी से पूछताछ करने लगी तो दोनों ने शादी करने की बात को कबूला इसके बाद ग्रामीण और पुलिस की मौजूदगी में चाची और भतीजे की शादी कर दी गई, शादी के बाद महिला के पहले पति भी अपने घर में रखने से इनकार कर दिया वहीं नव नवेले पति की घरवाले भी रखने से इनकार कर दिए इसके बाद पुलिस ने प्रेमी जोड़ों को कहीं और रहने को कहा

AD4A