रविवार को धनतेरस के दिन लोहा खरीदना चाहिए या नहीं

2022 का धनतेरस 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा लेकिन लोगों में असमंजस हो गया है कि रविवार के दिन लोहा स्टील सोना चांदी खरीदना चाहिए या नहीं हिंदू शास्त्रों के अनुसार रविवार और शनिवार को लोहा सोना चांदी स्टील धातु नहीं खरीदनी चाहिए लेकिन धनतेरस रविवार के दिन होने की वजह से पंडित संघ बाबा का कहना है 1 साल में एक दिन आता है इस वजह से हम रविवार को भी सोना चांदी लोहा धातु के सामान खरीद सकते हैं इसमें कोई दोष नहीं है धनतेरस के दिन घर की साफ सफाई अवश्य करनी चाहिए

धनतेरस की पूजा कैसे करें

धनतेरस दीपावली से 1 दिन पहले मनाई जाती है धन की देवी लक्ष्मी जी का पूजा पाठ की जाती है धनतेरस का क्या महत्व हैधनतेरस क्यों मनाई जाती है

धनतेरस मनाने का परंपरा समुंद्र मंथन के समय से शुरू हुआ है धनतेरस पूजा तब से शुरू हुई समुद्र का मंथन हुआ था जिसमें 14 रत्न निकले थे उसमें से एक धनवंतरी हाथ में अमृत कलश लिए हुए थे तभी से धनवंतरी के प्रकट होने के उपलक्ष में धनतेरस मनाया जाता है 2022 की धनतेरस रविवार उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में सर्वार्थ सिद्धि योग दिनभर व अमृत सिद्धि योग 2:33 दोपहर से लेकर रात्रि तक रहेगा
धनतेरस के दिन कौन कौन सी धातु खरीदनी चाहिए

धनतेरस के दिन आप कोई भी धातु खरीद सकते हैं क्योंकि धनवंतरी हाथ में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे इसी वजह से आप धनतेरस के दिन कोई भी धातु खरीद सकते हैं अपने घर पूजा पाठ कर सकते हैं

धनतेरस के दिन पूजा पाठ की क्या है विधिज


धनतेरस के दिन प्रदोष काल में भगवान धन्वंतरि की मूर्ति को पूर्व दिशा में स्थापित कर सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश जी की पूजा करने के बाद धनवंतरी जी का पूजन रोल पुष्पमाला अच्छा पान फल से करें संध्या के समय घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर की रोशनी करनी चाहिए धनतेरस के दिन घर के मुख्य द्वार पर बाहर की ओर चार बत्ती का दीप प्रज्वलित करनी चाहिए जिससे घर में शांति आती है

धनतेरस में क्यों झाड़ू खरीदी जाती है

धनतेरस के दिन पूजा से झाड़ू खरीदी जाती है क्योंकि हिंदू धर्म में जब भी पूजा पाठ किया जाता है तो सभी समान नया होता है जिससे भगवान प्रसन्न होते हैं इसी वजह से नए झाड़ू खरीदा जाता है पूजा पाठ करने के बाद दीपावली के दिन उसी झाड़ू से पूजा करने वाले स्थान पर साफ सफाई की जाती है

AD4A