उत्तर प्रदेश बिहार के आसमान में दिखा ट्रेन जैसा तारा क्या है

भारत के आसमान में दिखा कुछ ऐसा कि ग्रामीण देखकर काफी परेशान हो गए आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश और बिहार के आसमान में अचानक रात 8:00 बजे ट्रेन जैसा आसमान में कुछ चलते दिखाई दिया जिसके बाद लोग काफी हैरान हो गए वहीं लोग अपने हित रिश्तेदार मित्रों को फोन करके बताने लगे कि आसमान में ट्रेन जैसी कुछ चल रही है जिसको लेकर लोग काफी हैरान है यह जानने के लिए कि आखिर आसमान में क्या दिखा है,

आसमान में ट्रेन जैसी रोशनी देखकर लोग वीडियो बनाने लगे जो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वही ऐसा लग रहा था कि आसमान में तारों की बारात जा रही हो वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी डर सहम गए कि आखिर आसमान में ऐसा क्या चीज है जो एक कतार में जा रहा है लेकिन ज्यादातर लोगों को इसके बारे में नहीं पता है कि आखिर जो रोशनी चमकीला एक कतार में जा रही थी वह क्या है क्या कोई वैज्ञानिक के द्वारा कुछ सैटेलाइट छोड़ा गया है या कुछ और है जिसके बारे में एक दूसरे से पूछते नजर आए लोग,

चमकीली रोशनी देखकर लोग अपने घरों के छत पर यह देख कर काफी आचार्य चकित हो गए थे लेकिन आखिर आसमान में एक कतार में चलने वाली रोशनी क्या है इसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे,

आपको बता दें कि दुनिया का सबसे अमीर आदमी एनल मास्क दुनिया को सस्ता और हाई स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करने के लिए स्पेस में अपना सैकड़ो सैटेलाइट छोड़ रखा है जब सेटेलाइट की समूह एक साथ आसमान में नजर आती है तो ऐसा लगता है कि आसमान में ट्रेन चल रहा है या तारों का समूह चल रहा है लेकिन दुनिया की सबसे अमीर आदमी एलन मस्क की यह स्टार लिंक के सैटेलाइट हैं इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं एलन मास्क वर्तमान में ट्विटर जैसी बड़ी कंपनी को भी जो सोशल मीडिया पर काफी प्रभावी है उसको भी खरीद लिया है,

लेकिन अभी तक स्टार लिंक का इंटरनेट भारत में उपलब्ध नहीं हुआ है देखने वाली बात यह होगी की स्टर्लिंग का तेज इंटरनेट भारत में कब ईयूज करने को मिलेगा ।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×