WhatsApp Channel Link

varanasi news: वाराणसी में टेंट सिटी का ढाई करोड़ बुकिंग हुआ निरस्त आखिर क्यों

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं लेकिन यह क्रय चर्चा का विषय बना हुआ है गंगा के किनारे लगने वाले टेंट सिटी टेंट सिटी को लेकर दाव पेच काफी फंसा हुआ है क्योंकि टेंट सिटी गंगा की रेत पर बनाई जाती है,

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी का जलस्तर कम होने के साथ ही ट्रेन सिटी बनाई जानी थी लेकिन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी की शक्ति की वजह से ऐसा नहीं हो सका है वही मामले की सुनवाई अब 30 नवंबर को होगी इससे पहले एडवांस बुकिंग निरस्त की जाने लगी है,

आपको बता दे बनारस में गंगा नदी के उसे पाररेत पर प्रस्तावित टेंट सिटी का बुकिंग निरस्त की जाने लगी है वही मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि 23 से लेकर 30 नवंबर के बीच में भागवत कथा होनी थी गुजरात के कोरबारी ने ढाई करोड रुपए में टेंट सिटी बुक कराई थी ,

गंगा गंगा नदी का जलस्तर कम होने के साथ ही बालू रेत पर टेंट सिटी बनाया जाना था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी की शक्ति की वजह से ऐसा नहीं हो सका वहीं इस मामले की सुनवाई अब अगले 30 नवंबर को होना है इससे पहले ट्रेड सिटी का एडवांस बुकिंग को निरस्त किए जाने लगी है जिस वजह से आयोजन काफी परेशान है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनभद्र के व्यापारी ने बेटी के शादी के लिए टेंट सिटी में 150 कॉटेज बुक कराया था व्यापारी ने कहा की शादी की तिथि तय है जो स्थिति है उसे नहीं लगता की टेंट सिटी समय से बन पाएगी रघुवीर ट्रेड सिटी के प्रबंधकके द्वारा बताया गया की ट्रेन सिटी में अग्रिम बुकिंग मिली थी लेकिन एनजीटी की शक्ति से मामला बिगड़ गया है वही गोदवालिया क्षेत्र के होटल व्यापारी दिनेश सिंह ने बताया कि काशी आर है कई पर्यटकों ने टेंट सिटी में बुकिंग कराई थी अब निराश होकर बुकिंग निरस्त कर रहे हैं तो ऑपरेटर अनिल तिवारी ने बताया कि टेंट सिटी में 10 नवंबर की बुकिंग थी लेकिन अब इसे कैंसल कर होटल में आयोजन करने का फैसला करना पड़ा है |

AD4A