UP Police के दरोगा को नहीं मालूम बंदूक में गोली कहां से भरा जाता है

आपने उत्तर प्रदेश पुलिस की तमाम कारनामा देखे होंगे लेकिन एक सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होरा है जिसमें एक पुलिस वाले भाईया को बंदूक में गोली भरने की जानकारी नहीं है ।


आपने यूपी पुलिस का वह इनकाउंटर तो आप देखा होगा जिसमें यूपी पुलिस मुंह से ठाएं ठाएं की आवाज निकालती नजर आती है शायद उसी का यह जीता जागता वीडियो है जिसमें यूपी पुलिस के जवान को DIG भरद्वाज खलीलाबाद के द्वारा फायरिंग टेस्ट किया गया लेकिन खलीलाबाद पुलिसकर्मियों के कौशल की जांच देखकर पुलिस वाले भी माथा पीटने लगे

जनसत्ता के अनुसार वायरल वीडियो में जो पुलिस वाले बंदूक के नाल में गोली भर रहे हैं इनका नाम श्याम मोहन सिंह है DIG साहब ने जब श्याम मोहन को बंदूक में गोली भरने को कहा तो चौकी इंचार्ज श्याम मोहन बंदूख के नाल में ही गोली डालने लगे जिस दिन पीछे खड़ा एक पुलिसकर्मी माथा पीटने लगा जब डीआईजी ने उन्हें गोली निकालने को कहा तो IS श्याम मोहन सिंह ने नाल नीचे करके गोली निकाल दी फिर डीआईजी ने कहा फायरिंग करो तो साहब ने फायरिंग किया
जो वीडियो ऑफ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसको लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं

AD4A