देवरिया में हुआ भयंकर एक्सीडेंट दो लोगों की हुई मौत : मार्ग दुर्घटना में प्रधानाध्यापक सहित दो की मौत

प्रति आत्मक फोटो

स्थानीय थाना अंतर्गत सलेमपुर खुखुन्दू रोड पर सेंट कैथरीन स्कूल के पास सड़क पार करते समय प्रधानाध्यापक सहित दो की मौतl


प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार को तीसरे पहर खुखुन्दू सलेमपुर रोड पर सड़क पार करते समय खुखुन्दू की तरफ से सलेमपुर की तरफ जा रही चार पहिया वाहन यूपी 52 बी के 7431 ने ठोकर मारा, जिस पर ठोकर मारते ही गाड़ी पर सवार शेरवां बभनौली निवासी वेंकटेश्वर यादव के छोटे भाई प्रधानाध्यापक श्री मदन यादव पुत्र श्याम राज व साथ में बैठे रामाधार विश्वकर्मा पुत्र गोबरी निवासी बहादुरपुर की मौत हो गई। प्रधानाध्यापक की मौत पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गईl श्री मदन यादव अपने पीछे पत्नी एक पुत्री नेहा कुमारी, पुत्र आदित्य कुमार को छोड़कर गए हैंl श्री यादव के मौत पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सूरज कुमार, न्याय पंचायत समन्वयक ज्ञान प्रकाश मिश्र, ग्राम प्रधान रब्बुल करीम, क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश पटेल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य लियाकत अहमद, प्रधानाध्यापक मोइनुद्दीन अहमद, दुर्गानंद दीक्षित, वंदना त्रिपाठी, कुमकुम त्रिपाठी, अबरार अहमद, रफीक लारी, सुधा देवी, दिनेश यादव, रामप्रवेश शुक्ला, छोटेलाल, डॉ पुष्पेंद्र कुमार सिंह, जिला पंचायत सदस्य संदेश यादव आदि ने शोक व्यक्त किया गहरा दुख व्यक्त कियाl

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×