देवरिया जनपद के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के दिसतौली पुलिया के पास बदमाशों ने एक व्यापारी को मारी गोली 3 लाख की लूट
पूरा मामला देवरिया जनपद के भाटपार रानी थाना क्षेत्र के दिसतौली पुलिया के पास की है किराना व्यवसाई पर बदमाशों ने चलाई गोली व्यवसाई वसूली कर लौट रहा था घर मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है पैसा लेकर बदमाश फरार हो गए हैं घायल व्यवसाई के जांघ के पास गोली लगी है जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती इलाज कराया जा रहा है सूचना पाकर पहुंची भाटपार रानी थाने की पुलिस व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ।
नगर पंचायत लार के भरटोलिया वार्ड के रहने वाला अरविंद गुप्ता जिनकी उम्र 40 वर्ष बताई जा रहा है पुत्र विजय शंकर गुप्ता जो किराने के थोक व्यवसाई है वह आज शाम बकाया वसूली के लिए बिहार के सुहाग्रा गए थे वहां से वसूली करके शाम करीब 6:00 बजे अपनी दोपहिया वाहन से लार लौट रहे थे भाटपार रानी थाना क्षेत्र के चुंकी सुहाग्रा मार्ग पर दिसतौली पुलिया के पास पहले से घात लगाकर खड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और बदमाश उनके पास रखे रुपए से भरा बैग छीनने लगे जब व्यवसाई ने इसका विरोध किया छीना झप्पी के दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी गोली उनके जांघ के पास लगी है वही अरविंद गुप्ता गिर गए बदमाशों ने रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बदमाश बिहार के तरफ भागे घटनास्थल से बिहार सीमा महज 1 किमी दूर है सूचना पर भाटपार रानी के थानेदार मृत्युंजय सिंह सीओ विनय कुमार यादव मौके पर पहुंच गए जिस के बाद सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली