spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

देवरिया लार मोबाइल से दूरी बनाने के लिए स्कूली विद्यार्थियों ने निकाली जागरुकता रैली deoria news

देवरिया/लार। ऑनलाइन गेम पबजी के चक्कर में हुई छात्र संस्कार की हत्या के बाद शनिवार को लार कस्बा स्थित कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने रैली निकाल कर ऑनलाइन गेम से दूरी बनाने की हुंकार भरी। विद्यार्थियों ने पबजी गेम को बॉय-बाय करने की अपील की।
लार थाना क्षेत्र के चनुकी हरखौली गांव में दादा-दादी की ओर से पबजी गेम खेलने से मना करने पर युवक अरुण ने दो दिन पहले संस्कार यादव (6) की हत्या कर दी थी। इसे लेकर कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने जागरुकता रैली निकालकर सोशल मीडिया और मोबाइल से दूरी बनाने की अपील की। लार नगर के चनुकी मोड़ स्थित विद्यालय परिसर से प्रधानाध्यापक ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। विद्यार्थी जीवन सुधारना है तो मोबाइल से दूरी बनाना है, शिक्षा सुधारना है तो मोबाइल से दूरी बनाना है, जन-जन की है यही आवाज, मोबाइल कर रहा है छात्रों को बर्बाद, सोशल मीडिया हाय-हाय, पबजी गेम बॉय-बॉय के नारे लगा रहे थे। रैली चनुकी मोड़ के रास्ते छपरा मोड़ होते मुख्य बाजार के रास्ते पकड़ी तर होते हुए पुन: विद्यालय पहुंची। प्रधानाध्यापक ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों को मोबाइल फोन न दें। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।

b news, deoria news, deoria laar news,

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×