बिहार में चोरों ने सुरंग के रास्ते रेलवे इंजन का किए चोरी फूलने लगे अधिकारियों के हाथ पाव

बिहार में अनोखा चोरी देखने को मिला है जहां सरकार चोरी रोकने के लिए तमाम योजना लाती है पुलिस प्रशासन को टेक्निक से लैस किया जाता है की चोरी को रोका जाए लेकिन आजकल के चोर भी हाईटेक चोर हो गए हैं सुरंग के रास्ते चुरा ले गए रेलवे इंजन का लोहा

बेगूसराय जिले गरहारा यार्ड मैं मरम्मत के लिए लाए गए एक ट्रेन इंजन को चोरों ने सुरंग के माध्यम से चुराना शुरु कर दिया बताया जा रहा है इंजन में खराबी होने की वजह से डीजल इंजन सेट को मरम्मत के लिए यार्ड में रखा गया था लेकिन चोरों ने सुरंग बनाकर रेलवे इंजन का लोहा चुराने लगे और रेल कर्मचारियों को कुछ पता ही नहीं चला।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हैरान करने वाली बात यह थी कि हमें यार्ड के पास एक सुरंग का पता लगाया जिसके माध्यम से चुराते थे और इंजन के पुरजा को चुरा लेते थे और उन्हें बोरियों में भरकर ले जाते थे रेलवे अधिकारी पूरी तरह अनभिज्ञ थे पुलिस ने चोरी की गई रेलवे इंजन के पार्ट मुजफ्फरपुर में एक कबाड़ी की दुकान से बरामद किया है बैग में ट्रेन के इंजन के पुर्जे भरे हुए थे

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×