WhatsApp Channel Link

देवरिया में बेटे ने मां को गला दबाकर किया हत्या का प्रयास किया

देवरिया जनपद में एक हैरान कर देने वाली मामला सामने आया है गला दबाकर हत्या का किया प्रयास पूरा मामला देवरिया जनपद के पकड़ी खास गांव का है आपसी विवाद को लेकर कलयुग के बेटे ने उस मां को मारना चाहता था जिसने उसे जन्म दिया जिसने उसे पढ़ा लिखा कर बड़ा किया आज उसी मां की जान लेने पर उतारू है ममता देवी पकड़ी खास खुखुंदू थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने आनन-फानन में गंभीर हालत में देख पीड़ित महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज चल रहा है बताया जा रहा है परिवारिक कलह के वजह से बेटे ने मां के साथ मारपीट किया और गला दबाकर हत्या का किया प्रयास

प्रति आत्मक फोटो

gg

AD4A