पिपरमेंट की खेती का किसान हुए मालामाल | peppermint The farmer became rich by cultivating

भारत के किसान अब 5G की स्पीड से अपनी खेती की तरीका बदल रहे हैं जहां पहले किसान परंपरिक खेती किया करते थे लेकिन अब किसान मुनाफे की खेती कर रहे हैं आज हम आपको बताने वाले हैं कि किसान किस तरह से पिपरमेंट की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं खेती में लागत कम ज्यादा होती है कमाई ।

पिपरमेंट की बीज कहां से लाएं

पिपरमेंट की बीज भी बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि बीज पर ही निर्भर करता है कि आप की फसल कैसी होगी आप उससे कितना इनकम कमा सकते हैं तो आप पिपरमिंट की बीच रजिस्टर्ड दुकान से लेनी चाहिए जो अच्छी किस्म का बीज देता हो या कृषि अनुसंधान केंद्र से भी ले सकते हैं

कैसे करें पिपरमेंट की खेती peppermint Cultivation of

पिपरमेंट की खेती करना बहुत ही आसान है इसमें किसानों को ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है पिपरमेंट की खेती करने से पहले खेत से खरपतवार को निकाल लेना जरूरी है और खेत को पूरी तरह से भुरभुरा बना लें पर्याप्त मात्रा में गोबर की खाद डालनी चाहिए पिपरमेंट की खेती मे जलवायु की अहम भूमिका होती है क्योंकि पिपरमेंट को सर्दियों के मौसम में ही इसकी खेती कीजाती है पिपरमेंट की खेती के लिए बलुई दोमट वामा मटियार दोमट भूमि की जरूरत होती है पिपरमेंट की खेती जनवरी या फरवरी महीने में की जाती है पिपरमेंट बोने के बाद जल्द ही इसकी हल्की पानी से सिंचाई करनी चाहिए ।

इस जगह पर नहीं होती पिपरमेंट की खेती ।

पिपरमेंट की खेती के लिए ठंड क्षेत्र बिल्कुल भी अनुकूलित नहीं है जहां पर ठंड काफी पढ़ती हो बर्फ गिरती हो इस जगह पर पिपरमेंट की खेती नहीं हो पाती है मैदानी भाग में पिपरमेंट की खेती अच्छी होती है क्योंकि वहां तापमान 35 से 24 डिग्री सेल्सियस तक रहता है जहा आराम से पिपरमेंट की खेती को किया जा सकता है पिपरमेंट मात्र 40 से 50 दिनों में तैयार हो जाती है पिपरमेंट की दूसरी कटाई 60 से 70 दिन में होती है और आखरी कटाई 100 दिन के अंदर हो जाती है ।

पिपरमेंट की खेती में लागत और कमाई।

पिपरमेंट की खेती में लागत की बात की जाए तो इसमें ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होती है एक एकड़ खेत में आपको 4 से 5 हाजर खर्च करने पड़ेंगे इतने रुपए खर्च करने के बाद आप मात्र 40 से 50 दिनों में आप यह पिपरमेंट की खेत से ₹50000 तक का इनकम कर सकते हैं एक एकड़ खेत में 25 लीटर पिपरमेंट का तेल निकलता है पिपरमेंट तेल की बाजार कीमत 1 लीटर की ₹2000 है अगर आप 25 लीटर तेल का उत्पादन कर लेते हैं तो मात्र 40 दिनों में घर बैठे ₹45000 आराम से कमा सकते हैं अगर आप ज्यादा मात्रा में पिपरमेंट की खेती करते हैं तो लाखों रुपए कमा सकते हैं ।

पिपरमेंट औषधीय गुणों से भरा है जिस वजह से इसकी बाजार में मांग बहुत ज्यादा है इससे ठंडा तेल बनाया जाता है टूथपेस्ट में प्रयोग किया जाता है ब्यूटी प्रोडक्ट में इसका प्रयोग किया जाता है क्रीम बनाया जाता है पान मसाला में भी पिपरामिंट काम आता है

AD4A