अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड या अपनी पत्नी से परेशान रहते हैं आपके मन में यह बातें चलती रहती है कि वह आखिर दिनभर किससे बातें करती है दिन भर फोन पर लगी रहती है को बताते हैं एक ऐसा जुगाड़ जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि वह सबसे ज्यादा किससे बातें करती है तो आइए जानते हैं कौन सी जुगाड़ है
आपको तो पता ही होगा आजकल व्हाट्सएप का इस्तेमाल हर कोई करता है इसमें ऐसे कई फीचर दिए हुए हैं जिससे पता सबको नहीं होगा व्हाट्सएप हम सब की लाइफ लाइन की तरह हो गया है और आजकल यह देखने को ज्यादा मिल रहा है की गर्लफ्रेंड हो या पत्नी वह व्हाट्सएप का इस्तेमाल करती हैं क्योंकि उनके मन में यह चलता है कि हमारे बॉयफ्रेंड है या हमारे पति को पता ना चले और वह आसानी से मैसेज के द्वारा या व्हाट्सएप कॉलिंग के द्वारा बात करती हैं और व्हाट्सएप आजकल लोगों का दिल का धड़कन बन चुका है और इसके बिना कल्पना करना काफी मुश्किल है व्हाट्सएप पर दिन भर लोग से इतनी बातें हो जाती हैं कि कोई पूछे कि सबसे ज्यादा किस से बातें की यह बताना भी मुंकिन नहीं होगा तो आइए जानते हैं कैसे हम पता कर सकते हैं कि हमारा पार्टनर सबसे ज्यादा किससे बातें कर रही है या कर रहा है
कई बार हम तो अपने घर में देखते हैं कि हमारा पाटनर हो या गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड या पति पत्नी दिन भर फोन पर लगे रहते हैं दोस्तों का ही उदाहरण लीजिए जो कि सबके बीच होते हुए बीच फोन पर लगे रहते हैं ऐसे में कई बार दिल में यह बातें आती हैं आखिर देखा जाए फोन में ऐसा क्या देखते हैं या फिर व्हाट्सएप पर सबसे ज्यादा किसी से चैटिंग करते हैं तो जानते हैं
आखिर वह कौन सी सेटिंग है जिससे हम पता लगा सकते हैं
तो आपको बता दें कि व्हाट्सएप पर कई ऐसे सारे सेटिंग है जिसे आपको पता नहीं होगा और आप इन सेटिंग के जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर सबसे ज्यादा किससे बातें कर रहा है या मोबाइल में क्या क्या देख रहा है 1step सबसे पहले आप व्हाट्सएप खोलेंगे उसके बाद दूसरा step सेटिंग पर आप क्लिक करेंगे 3step डाटा एंड स्टोरेज यूज पड़ जाएंगे 4step के बाद आप जैसे ही आप डाटा और स्टोरेज उपयोग पर क्लिक करते हैं आपको कनेक्ट की लिस्ट दिखेगा उसमें लिखा आएगा मैनेज स्टोरेज जैसे आप उस पर क्लिक करेंगे रैंकिंग के हिसाब से आ जाएंगे जिसमें सबसे ज्यादा खर्च हुआ हुआ होगा डाटा वह सबसे पहले ही आपको दिख जाएगा इसमें आपको रैंकिंग के हिसाब से दिखा देगा कि इस नंबर पर सबसे ज्यादा डाटा यूज़ हुआ है नंबर पर सबसे ज्यादा बात हुई है इस नंबर से पता लगा सकते हैं 5 step अब यूजर के नाम पर क्लिक करके अपने और यूजर के बीच शेयर किए गए टेक्स्ट और स्टीकर फोटो वीडियो की संख्या भी जान सकते हैं कि कितना उसने फोटो शेयर किया कितना स्टीकर शेयर किया सारी चीजें इस नंबर पर क्लिक करके आप जान सकते हैं step 6 और यही नहीं यहां से अपना स्टोरेज भी क्लियर कर सकते हैं और अपना स्पेस भी बचा सकते हैं आपको बता दें कि खासतौर पर यह सिस्टम और सेटिंग इसलिए दिया गया है कि अपना स्टोरेज आदमी सेव कर सके लेकिन इसका इस्तेमाल करके आप इसको भी पता लगा सकते हैं कि हमारा पार्टनर सबसे ज्यादा व्हाट्सएप पर डाटा कहां यूज़ कर रहा है तो ऐसे आप जान सकते हैं