ममता संस्था द्वारा संचालित सवेरा परियोजना बलहा अंतर्गत एक दिवसीय संवेदीकरण प्रशिक्षण सम्पन्न

रिपोर्ट राजेश कुमार चौहान बहराइच

बहराइच रुपईडीहा सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनीं के कार्यवाहक कमांडेंट अनुज कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को सीमा चौकी बक्शी फारेस्ट से सीमा चौकी जमुनहा तक ट्राई कलर रन कार्यक्रम का आगाज किया गया। इस कार्यक्रम में 42वी वाहिनी के अधिकारी , बल कार्मिक एवं स्थानीय स्कूल के छात्र-छात्राएं तथा स्थानीय जनता ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
42वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल लगातार सीमा क्षेत्र एवं अपने कार्यक्षेत्र में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। जिसमें विभिन्न गतिविधियाँ शामिल है। शुक्रवार कों भारत-नेपाल सीमा स्थित रुपईडीहा में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत ट्राई कलर रन कार्यक्रम का का आगाज किया गया‌। कार्यक्रम के प्रचार अधिकारी पार्थ रॉय उप कमांडेंट ने एसएसबी जवानों के साथ सीमा चौकी बक्शी गांव फारेस्ट से इस कार्यक्रम का आगाज किया। ट्राई कलर रन भारत नेपाल सीमा पर युवाओं एवं स्थानीय जनता में देशभक्ति एवं जोश भरते हुए एवं सीमा चौकी शिवपुर मोहनिया से होते हुए व्यापार एवं पारगमन मार्ग रुपईडीहा पर पहुची , जहाँ इस ट्राई कलर रन कार्यक्रम का भव्य स्वागत कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रुपईडीहा स्थित सीमान्त स्नाकोत्तर महाविद्यालय , सीमान्त इंटर कॉलेज , एजीसी स्कूल रुपईडीहा एवं प्रेम सेवा चिल्ड्रेन स्कूल रुपईडीहा के छात्र-छात्राओं तथा अध्यापक ने पूरे जोश एवं उत्साह के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। वाहिनीं के कार्यवाहक कमांडेंट अनुज कुमार ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित जनता को राष्ट्रीय ध्वज की संहिता के बारे में जानकारी दी , तथा कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है। इसे आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए शुरू किया गया है। इसका मुख्य उद्द्येश्य लोगो के बीच राष्ट्रीय ध्वज क बारे में जागरूकता फैलाना साथ ही नागरिको के बीच स्वतंत्रा सेनानियों की वीरता के बारे में जानकारी देना एवं देशभक्ति का आह्वान करना है। चूँकि यह अभियान राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में है , इसलिए सभी से आग्रह है। कि राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में अपने घरो पर तिरंगा जरूर फहराएँ साथ ही दूसरो को भी इसके लिए प्रेरित करें/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments