आज की दुनिया में घूमना फिरना किसे पसंद नहीं होता आजकल हर कोई दूसरे देश में जाकर वहां की चीजों को वहां के लोगों को देखना तथा टूर करना चाहता है और उस जगह को एक्सप्लोर करना चहता है हो सकता है कि आपने ने भी देश में घूमने का मन बना कर बैठे हो लेकिन बजट और वीजा की टेंशन अब आपको मुश्किल में डाल रही होगी और विदेशों में जाने के लिए वीजा की जरूरत होती है और वीजा के लिए कई महीनों का इंतजार करना पड़ जाता है कई लोग जाने का सपना बस इसलिए छोड़ देते हैं कि उनका वीजा कभी भी नहीं बन पता तो कभी रिजेक्ट हो जाता है अगर आप भी इसी टेंशन से जूझ रहे हैं तो आप को इस में पांच देशों के बारे में बताएंगे जहां वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है और आसानी से आप उन देशों में घूम सकते हैं तो आइए जानते हैं वह कौन से पांच देश है जिसमें हम आसानी से घूम सकते हैं
(1) इंडोनेशिया Indonesia
आप इंडियन है और इंडोनेशियन में घूमना चाहते हैं तो यहां आप फ्री वीजा के घूम सकते हैं दुनिया का सबसे बड़ा फूल इंडोनेशिया में ही पाया जाता है आपको बता दें एक फूल का वजन लगभग 7 किलोग्राम होता है इस देश की जो कैपिटल सिटी है उसका नाम जकार्ता है जो बेहद ही खूबसूरत है और इंडोनेशिया के नोटों पर गणेश भगवान की छवि देखने को मिलती है और आपको बता दें कि इस देश में हल्के-फुल्के भूकंप के झटके देश में आम बात है इंडोनेशिया में लोग सिर्फ घूमने के लिए नहीं जाते हैं बल्कि यहां विदेश के लोग नौकरी करने में भी आते हैं इस देश में इस्लाम धर्म को फॉलो करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है और हिंदू और ईसाई धर्म के मानने वाले लोगों की भी संख्या अच्छी है आप अपने पार्टनर के साथ यहां जाते हैं तो सड़कों पर किस करने के लिए मत सोचिए गा क्योंकि वहां यह गैरकानूनी है और साल 2004 में ही इसको बैन किया जा चुका है यहां जाना हम इंडियंस के लिए बहुत सस्ता है आप बिना वीजा यहां 30 दिनों तक रह सकते हैं
(2) मोरिसास Mauritius
मॉरीशस अपनी खूबसूरत वादियों और कल्चर के लिए पूरी दुनिया में काफी फेमस है मॉरीशस भी इंडियन को फ्री वीजा एंट्री देता है सबसे सुंदर देशों के लिस्ट में शामिल मॉरीशस इंडियंस को बिना वीजा के अपने देश में आने की एंट्री देता है और उनका सम्मान भी करता है अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आप को पराया जैसा महसूस होगा तो ऐसा बिल्कुल मत सोचिए क्योंकि मॉरीशस में हिंदुओं की संख्या सबसे ज्यादा है यहां के 51 परसेंट लोग हिंदू धर्म को मानते हैं हिंदुओं के अलावा और भी कई धर्मों के लोग यहां रहते हैं खास बात यह है कि यहां जाने के लिए आपको वीजा के झंझट में पढ़ने की जरूरत नहीं है टूरिस्ट के मामले में दुनिया भर में फेमस इस कंट्री में फ्रेंच और इंग्लिश भाषा बोलने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है आप यहां जाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि अगर आप एक भारतीय हैं और वीजा फ्री देश एंट्री लेना चाहते हैं तो आप यहां पूरे 90 दिनों तक आराम से रह सकते हैं यहां लोग की जनसंख्या लगभग 13 लाख है और यहां की राजधानी है पोर्ट लुइस कैपिटल सिटी में मॉरीशस की सबसे ज्यादा आबादी बसती है यहां के लोगों की औसतन उम्र 70 से 75 साल है
(3) डोमिनिका Dominica:
यह दुनिया की ऐसी कंट्री है जो हम इंडियंस को बीजा फ्री देती है और आप को वहां के खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठाने का मौका भी देती है डोमिनिका का नाम सुनकर आप इसे कम में ना समझे क्योंकि वह की खूबसूरती और रंगों से भरा देश है इस देश में ऊंचे ऊंचे पहाड़ झरने झीलें है यह देश खूबसूरती के मामले में आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा अगर आप यहां जाते हैं तो आपको पलक झपका आने का भी मन नहीं करेगा एक से बढ़कर एक झील है यह देस 48315 स्क्वायर वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला यह देश है 1 जुलाई 1965 अमेरिका से आजाद हुआ तभी से आत्मनिर्भर जिंदगी जी रहा है यहां के लोग काफी ओपन माइंड दिलखुश वाले लोग हैं खासकर यहां पर आपको ज्यादातर खुले विचार की महिलाएं मिलेंगी वह अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती हैं और आपको बता दें यहां पर आधे से ज्यादा महिलाएं सेल्फ डिपेंडेंट है यह एक ऐसा देश है जो कि हॉलीवुड की मूवी से लोगों की नजरें में आया मूवी के बाद ही यहां पर लोगों ने बड़ी संख्या में आना शुरू कर दिया अगर आप अपने पार्टनर के साथ यहां पर टाइम बिताना चाहते हैं तो उसके लिए भी हॉट स्प्रिंग और बीच भी हैं अगर आप एक इंडियन हैं और आप भी डोमिनिका में घूमना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप यहां लगभग 180 दिन वीजा फ्री एंट्री ले सकते हैं
(4) इक्वाडोर (ECUADOR)
अमेरिका के अंदर सबसे ज्यादा पॉपुलर कंट्री यानी इक्वाडोर हम भारतीयों को 90दिन के लिए बीजा फिरी देती है यूं तो इस देश की ऑफिशियल भाषा स्पेनिश यहां की सरकार ने 30 भाषाओं को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा दिया हुआ है की बात की जाए तो यह देश अपने सुंदर नजारों की और रंग-बिरंगे घरों से आपको बिल्कुल निराश नहीं करेगा वैसे तो इस देश में 95 परसेंट लोग ईसाई धर्म का पालन करते हैं लेकिन यहां पर किसी भी धर्म को आधिकारिक मान्यता नहीं दी गई है अगर आप एक इंडियन हैं और इस खूबसूरत से देश का शेयर करना चाहते हैं तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि इक्वाडोर भी आपको फ्री वीजा एंट्री देता है आप इस देश में वीजा फ्री एंट्री लेना चाहते हैं तो यहां पर आप 90 दिन तक ठहर सकते हैं 90 दिनों तक की अनुमति है आप वहां रह सकते हैं केले का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर देश है आपके लिए एक अच्छा टूरिस्ट देश बन सकता है क्योंकि यह देश काफी से देश माना जाता है
(5) फिजी Fiji
हम इस देश को मेड इन इंडिया कहे तो यह गलत नहीं होगा क्योंकि यहां लगभग 40% जनसंख्या भारतीय है लेकिन वह लोग वहां रहते हैं तो उस मूल के हो चुके हैं और उस देश में आपको ज्यादातर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग देखने को मिलेंगे क्योंकि यहां पर हिंदुओं की -बड़ी संख्या है इसीलिए इस देश में हिंदुओं के मंदिर भी देखने को मिलते हैं वैसे यहां सबसे बड़ी हिंदू मंदिर की बात की जाए वह तू बनादी शहर में है अगर आप भी यहां जानना चाहते हैं कि इतने हिंदू वहां कैसे पहुंचे तो आईएस पर बात करते हैं कंपनी कंट्री पर एक समय ब्रिटिश का राज हुआ करता था वह 5 साल मजदूरी के लिए यहां पर हिंदुओं को लेकर आए थे और 5 साल बाद उन्हें ऑप्शन दिया गया था कि वह चाहे तो हिंदू यहां से जा सकते हैं और चाहे तो यहीं रह सकते हैं और उसके बाद कई इंडियंस यहीं बस गए इस देश में 333 आइसलैंड से मिलकर बना है इसकी त्योहार और संस्कृति सबकुछ लगभग भारत जैसे ही है भारत के अलावा कहीं होली रामनवमी त्योहार पूरे जोश में होश के साथ मनाया जाता है तो वह फिजी देश है जितना खूबसूरत है कि यहां हर साल लाखों की संख्या में लोग घूमने आते हैं आप एक इंडियन है और फिर भी देश का शहर करना चाहते हैं तो आप अपना यह ख्वाब पूरा कर सकते हैं इंडियन स्कोर यहां फ्री वीजा बुलाया जाता है और बिना वीजा के यहां इंडिया 120 दिन तक रह सकते हैं और घूम सकते हैं यहां पर कई सारे झीलें कई सारे आईलैंड्स तरह-तरह की सांस्कृतिक विविधता है