Deoria: देवरिया और सलेमपुर रेलवे ट्रैक मरम्मत कार्यों के चलते कई ट्रेनें निरस्त Many trains canceled due to Deoria and Salempur railway track repair works

आपको बता दें कि इन दिनों रेलवे में नवीनीकरण की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रहा है ऐसा ही देवरिया सदर रेलवे स्टेशन और सलेमपुर स्टेशन के बीच ट्रैक मरम्मत और निर्माण कार्यों के चलते इन दोनों स्टेशनों से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है एक तरह से देखा जाए तो नवीनीकरण जरूरी है क्योंकि काफी पुराने ट्रैक वैसे ही चले आ रहे हैं तो कोई दुर्घटना ना हो जाए इसके लिए उसकी नवीनीकरण करना बेहद जरूरी हो जाता है और कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोककर ही वहीं से चलाया जाएगा जबकि कुछ ट्रेनों की बदले हुए रूट से चलाई जाएंगे तो कौन कौन सी ट्रेन है जिन को निरस्त किया गया है वह जानते हैं पूरा खबर विस्तार से

आखिर कौन कौन ट्रेन निरस्त रहेंगी After all, which trains will be canceled

आपको बता दें इस समय रेलवे नवीनीकरण में काफी तेजी से काम कर रहा है इसी के चलते कई ट्रेनें को निरस्त करना पढ़ रहा है तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी ट्रेन को निरस्त किया गया है और कितने दिन तक निरस्त रहेंगी सब के बारे में जानते हैं आपको बता दें कि गाड़ी नंबर 05141 सिवान गोरखपुर तक जाने वाली जो ट्रेन की रिटर्निंग जो कि 22 फरवरी को निरस्त रहेंगी 05142 गोरखपुर सिवान 20 से 22 फरवरी तक निरस्त रहेगी 22532 मथुरा छपरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21 फरवरी को निरस्त रहेगी 22531 मथुरा छपरा 20 को निरस्त रहेंगी गाड़ी संख्या 15028 मौर्य एक्सप्रेस 19 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी दूसरी गाड़ी 15027 मौर्य एक्सप्रेस 21से 24 फरवरी तक निरस्त रहेंगे 15106 छपरा इंटरसिटी नौतनवा 20 और 21 फरवरी तक निरस्त रहेंगी 15103 गोरखपुर बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 से 22 फरवरी तक निरस्त रहेगी वहीं ट्रेन की रिटर्निंग गाड़ी संख्या 15104 इंटरसिटी एक्सप्रेस बनारस से गोरखपुर 20से22 फरवरी तक निरस्त रहेगी गाड़ी संख्या 15131 इंटरसिटी एक्सप्रेस बनारस से गोरखपुर 20 से 22 फरवरी तक निरस्त रहेंगी वही रिटर्न गाड़ी संख्या 15132, 20 से 22 फरवरी तक निरस्त रहेंगी यह सभी दिए गए दिनों के अनुसार निरस्त रहेंगी के अनुसार

आखिर कौन कौन सी ट्रेन रूट बदल कर चलेंगी After all, which train will run by changing the route

कुछ ऐसी ट्रेनें हैं जिनको हम आपको बताएंगे कि वह ट्रेनें चलेंगे लेकिन अपना रूट बदलकर वह ट्रेन निरस्त नहीं की गई है वह ट्रेनें आपने टाइम के अनुरूप चलेंगे लेकिन उनका जो रूट होगा उसको बदल दिया जाएगाआपको बता दें कि गाड़ी संख्या 15077 कामाख्या गोमती नगर एक्सप्रेस वाया सिवान थावे कप्तानगंज गोरखपुर होते हुए चलाई जाएगी गाड़ी संख्य 12407 कर्मभूमि सुपरफास्ट 22 फरवरी को वाया सिवान थावे कप्तानगंज गोरखपुर के रास्ते जाएंगी 12521 राप्तीसागर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21 फरवरी को थावे कप्तानगंज गोरखपुर होकर जाएंगे 19615 कवि गुरु एक्सप्रेस 21 फरवरी को गोरखपुर छावनी और कप्तानगंज और थावे होते हुए सिवान के रास्ते जाएगी गाड़ी संख्या 15532 जनसाधारण एक्सप्रेस 21 फरवरी को वाया गोरखपुर छावनी और तब कप्तानगंज थावे होते हुए सिवान के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जाएगी और वही अमरपाली एक्सप्रेस 20 फरवरी को वाया गोरखपुर छावनी कप्तानगंज पडरौना थावे सिवान के रास्ते चलकर गंतव्य की ओर जाएगी

AD4A