किसानों को अब मिलेगा पेंशन जल्द करें रजिस्ट्रेशन किसानों की होगी मौज Farmers will now get pension register soon farmers will have fun

सरकार द्वारा चलाई जा रही कई सारे योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है इस योजना में बुजुर्गों और छोटे जो सीमांत किसान उनको इसका लाभ मिलेगा उनके लिए यह बेहद अच्छी खबर है सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार कई सारी योजनाएं ला रही है जिससे किसानों को इसका लाभ मिल सके इसमें ही एक योजना पीएम किसान मानधन योजना लाई है जिसके तहत किसानों को हर महीने ₹3000 का पेंशन का नियम दिया हुआ है तो आइए जानते हैं यह कैसे मिलेगा और क्या है यह पूरा खबर विस्तार से जानते हैं

क्या है ये योजना what is this plan

केंद्र सरकार द्वारा एक योजना चलाई जा रही है जिसका नाम है किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Scheme)इसके तहत जितने भी 60 साल की उम्र के बाद के लोग हैं उनको पेंशन का प्रावधान इस नियम के तहत किया जा रहा है और इस योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक उम्र की जितने भी किसान हैं वह इसमें भाग ले सकते हैं उनको इस नियम के तहत ₹55 से लेकर 200 रूपए तक मंथली अंशदान करना है और 60 साल उम्र के बाद उन्हें 3000 रूपए मंथली पेंशन के रूप में दिया जाएगा अगर किसान चाहे तो साल में पूरे पैसे ले सकता है जिसमें उसको मंथली नहीं मिलेगा उसको एक ही बार पूरे एक साल की पेंशन जोड़कर पूरे पैसे दे दिए जाएंगे तो इस नियम में इसका भी प्रावधान किया गया है किसान चाहे तो साल में 36 हजार रूपए एक ही बार ले सकता है और यह नियम उम्र पर निर्भर है कहीं आप ऐसा ना सोच रहे हो कि यह सभी के लिए 18 से 40 तक के जितने हैं सभी के लिए है तो ऐसा नहीं है बाकी और विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें

कितने रुपए हर महीने जमा करना होगा How much money has to be deposited every month

तो आपको बता दें कि इस पेंशन योजना में कम से कम ₹55 और ज्यादा से ज्यादा जो वैल्यू रखी गई है 200रूपए हर महीने आप इस योजन मे जमा कर सकते हैं और अगर 200 रुपए के हिसाब से पूरे साल का जोड़ें तो अधिक से अधिक पूरे साल की जो आप की रकम होगी 2400 रूपए जो आपको जमा करना होगा और कम से कम जुड़े जो 55 के हिसाब से तो 1 साल का होगा 660 रूपए होंगे इस योजना में किसान के लिए एक और विकल्प रखा गया है

किसान के लिए अन्य विकल्प में क्या है खास What is special in other options for the farmer

आईए जानते हो कौन से विकल्प है जिससे किसानों को उससे फायदा मिल सकता है यह बात आप तो जानते ही होंगे कि पीएम किसान के तहत सरकार गरीब किसानों को हर साल 2000 रूपए की तीन किस्त में सालाना 6000 रूपए की आर्थिक सहायता देती है वहीं इसके खाताधारक अगर पेंशन स्कीम पीएम किसान मानधन में भाग लेते हैं तो एक तो रजिस्ट्रेशन आसानी से हो जाएगा और अगर वह चाहते हैं हर महीने जो कटने वाला अंशदान है तो वह इन्हीं तीन किस्तों में मिलने वाले रकम से कटवा सकते हैं इसमें किसान की हर बात को ध्यान में रखा गया है अगर किसान चाहे तो जो उसको सलाना तीन किस्त कि जो रासी मिल रही हैं उसमें से भी अपना पूरे साल का एक ही बार कटवा सकता है उसका भी प्रावधान इसमें किया गया है अगर वह 200 रूपए वाले अंशदान में अपना योगदान करता है एक साल के 2400 रूपए होंगे जोकि पीएम किसान योजना के तहत उन्हें साल में 6000रूपए दिए जाते हैं अगर उससे वह कटवा ता है तब भी उसके पास3600रूपए बच जाएंगे हम किसान को ही लाभ है क्योंकि 60 की उम्र के बाद उन्हें 3000 रूपए का पेंशन का भी लाभ मिलेगा और वही जो तीन किस्त से आती थी है उनका भी लाभ मिलेगा अगर कुल जोड़ कर बात करें तो उन्हें साल का 42000 रुपए कि लाभ मिलेगा

पेंसन पाने की ये है नियम This is the rule to get pension

सरकार किसानों के आय को बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलाई है इन योजनाओं के तहत किसान अपनी आय को बढ़ाने के साथ-साथ ही कई लाभ उठा सकते हैं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना चलाई जा रही है जिसमें इस योजना में बुजुर्गों और छोटे सीमांत जो किसान हैं उनको सामाजिक सुरक्षा देने के लिए इस योजना को बनाया गया है यह एक एक सुरक्षित और आसान रसायन योजना है इस योजना के तहत 60 साल की उम्र हो जाने के बाद सभी को सरकार की तरफ से ₹3000 पेंशन के रूप में दिए जाएंगे इसके लिए किसानों को पीएम किसान मंधन में अपना सीधे रजिस्ट्रेशन कराना होगा

क्या है खास नियम इस नियम मे What is the special rule in this rule

तो आपको बता दें कि इस योजना में किसान की हितों के लिए हर चीज का ध्यान रखा गया है इसमें यह भी बताया गया है कि अगर अगर किसान की किसी कारण मृत्यु हो जाती है तो किसान की पति या पत्नी परिवार पेंशन के तहत उसका 50 परसेंट प्राप्त करने का हकदार होंगे परिवारिक पेंशन केवल पति पत्नी के लिए ही लागू होगा कहीं आप ऐसा सोच रहे हो कि यह बच्चों पर भी लागू होगा तो ऐसी कोई आधार नहीं रखी गई है किसान के पति या पत्नी पर ही लागू होगा

AD4A