भारत की मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा कोई चर्चा बना है वह है ज्योति मौर्य आलोक मौर्य , मनीष दुबे, नाम की चर्चा खूब हो रही है लेकिन ऐसा ही मामला कुशीनगर जनपद में देखने को मिला है,
कुशीनगर जनपद के एक युवक ने अपने पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया कि हमारी शादी 2018 में अंगारी सिंह के साथ हुई थी अग्नि को साक्षी मानकर हम दोनों ने सात फेरे लिए थे 7 जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया तो दुख सुख में साथ रहने का वादा किया तो इसी वजह से हमने अपने पत्नी को उसकी हर इच्छा पूरा किया उसके बावजूद भी पत्नी हमारे पास तलाक का नोटिस भेजी है,
कुशीनगर जनपद के रहने वाले लवकुश सिंह का कहना है कि हमारे शादी के 5 साल हो गए लेकिन पत्नी ने जो इच्छा कि वह हमने पूरा किया पत्नी ने पढ़ने की बात कही तो हमने उसे B.Ed कराया उसके बाद पत्नी को लेकर नोएडा चला गया जहां पत्नी को एक कंपनी में नौकरी दिला दी वहीं पत्नी अंगारे सिंह ने पति लव कुश से कहा कि आप बच्चों को संभालिए में नौकरी करूंगी इसके बाद पति लवकुश सिंह ने अपने नौकरी छोड़कर एक दो साल के बच्चे को संभालने लगे इसी बीच पत्नी अंगारी सिंह को नोएडा के कंपनी से विदेश जाने का ऑफर मिला जिसके बाद पति ने दिव्यांग पत्नी के लिए पासपोर्ट बनवाया और विदेश जाने की तैयारी की इंडिया से दुबई जाने के बाद अंगारी ने अपने पति से कुछ दिनों तक फोन से बात की लेकिन धीरे-धीरे उसके बाद विचार में बदलाव आने लगे
वही जब पति को यह लगा कि उसकी पत्नी उससे बात नहीं कर रही हो तो कंपनी में शिकायत कर अंगारी सिंह को वापस बुला लिया लेकिन एक बार भी अंगारी सिंह ने अपने 2 साल के बच्चे और पति से मिलने नहीं पहुंची अपनी बहन के घर चली गई बहन के घर जाने के बाद पत्नी अंगारी सिंह ने पति लव कुश सिंह के नाम से एक कोर्ट से नोटिस भेजा जिसमें तलाक का जिक्र किया गया था जिसके बाद लव कुश के पैरों तले जमीन खिसक गया हमने अपना नौकरी छोड़कर बेरोजगार हो गए 2 साल के मासूम बच्चे को हम पाल रहे हैं लेकिन पत्नी को एक बार भी इस बच्चे पर भी तरस नहीं आई और उसने हमें छोड़ कर चली गई
पति लव कुश अब लाचार और बेरोजगार होकर अपने 2 साल के बच्चे का देखभाल कर रहा है वही ज्योति मौर्य के मामले आने के बाद इसे अनेकों मामले देखने को मिल रहा है जहां पर नौकरी लगने के बाद पत्नी पति को छोड़ दे रही है