देवरिया में मिठाई की दुकानों का किया गया सघन निरीक्षण deoria news

आज बरसात के सीजन में संक्रामक बीमारियों से आम जनमानस के बचाव हेतु सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड द्वितीय रमेश चंद्र पांडे के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देवरिया की टीम ने आज शहर के बस स्टैंड से लेकर भटवालिया चौराहे तक स्थित सभी मिठाई की दुकानों का सघन निरीक्षण किया तथा दूषित व मानव उपयोग हेतु न पाए जाने पर लगभग 01 कुंतल मिठाइयां जिसका मूल्य लगभग ₹25000 था, नगर पालिका देवरिया द्वारा प्राप्त कूड़ा वाहन के माध्यम से नष्ट करा दिया गया।
समस्त मिठाई विक्रेताओं के यहां से बूंदी के लड्डू, मिल्क केक तथा अन्य मिठाइयां जो दुर्गंध युक्त थी या मानव उपयोग हेतु उचित प्रतीत नहीं हो रही थी, उन्हें नष्ट कराया गया और सख्त चेतावनी दी गई कि निरीक्षण में पुनः अनियमितता पाए जाने पर विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।
उपरोक्त खाद्य अभियान का निर्देशन सहायक आयुक्त (खाद्य )द्वितीय ने स्वयं किया तथा उनके साथ मुख्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ,खाद्य सहायक राम भरत एवं नगर पालिका परिषद देवरिया के कर्मचारी मयवाहन सम्मिलित थे।
आज बरसात के सीजन में संक्रामक बीमारियों से आम जनमानस के बचाव हेतु सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड द्वितीय रमेश चंद्र पांडे के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद देवरिया की टीम ने आज शहर के बस स्टैंड से लेकर भटवालिया चौराहे तक स्थित सभी मिठाई की दुकानों का सघन निरीक्षण किया तथा दूषित व मानव उपयोग हेतु न पाए जाने पर लगभग 01 कुंतल मिठाइयां जिसका मूल्य लगभग ₹25000 था, नगर पालिका देवरिया द्वारा प्राप्त कूड़ा वाहन के माध्यम से नष्ट करा दिया गया।
समस्त मिठाई विक्रेताओं के यहां से बूंदी के लड्डू, मिल्क केक तथा अन्य मिठाइयां जो दुर्गंध युक्त थी या मानव उपयोग हेतु उचित प्रतीत नहीं हो रही थी, उन्हें नष्ट कराया गया और सख्त चेतावनी दी गई कि निरीक्षण में पुनः अनियमितता पाए जाने पर विधिक कार्यवाही भी की जाएगी।
उपरोक्त खाद्य अभियान का निर्देशन सहायक आयुक्त (खाद्य )द्वितीय ने स्वयं किया तथा उनके साथ मुख्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ,खाद्य सहायक राम भरत एवं नगर पालिका परिषद देवरिया के कर्मचारी मयवाहन सम्मिलित थे।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×