WhatsApp Channel Link

UP Board: परीक्षा में बाधा डाली तो होगी कुर्की नकल माफिया पर लगेगा रासुका If there is an obstacle in the examination, there will be an attachment on the copying mafia

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की गुरुवार से शुरू हो रही परीक्षा को लेकर इस बार काफी सख्त इंतजाम किए गए हैं नकल माफिया पर रासुका राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाया जाएगा और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी परीक्षा में बाधा और खलल डालने वाले व्यक्ति के घर की कुर्की की जाएगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नकल विहीन व पारदर्शी परीक्षा आयोजित कराने के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है

इस बार उत्तर पुस्तिका पर होगा बारकोड This time there will be barcode on the answer sheet

पहली बार उत्तर पुस्तिका पर बार कोड होगा और आपको बता दें कि अभी तक परीक्षा के बाद कॉपियों को प्रधानाचार्य कक्ष में रखा जाता था लेकिन अब अलग कमरे में स्ट्रांग रूम बना कर रखी जाएगी स्ट्रांग रूम मैं वॉइस रिकॉर्डर और सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे दो सशस्त्र पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे वही प्रश्न पत्र लिक न हो इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जिला मुख्यालय में डबल स्ट्रांग रूम सील बॉक्स में प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया जाएंगे और वहां डबल लाक अलमारी में रखने के दौरान वहां केंद्र व्यवस्थापक स्टेटिक मजिस्ट्रेट तीनों मौजूद रहेंगे इनमें से कोई एक भी अनुपस्थित हुआ तो करवाई होगी यानी पर्चा लीक होने की गुंजाइश न के बराबर होगी और अगर किसी ने कोशिश भी की तो वह पकड़ा जाएगा

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में 58 .85 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे परीक्षा केंद्रों में प्रत्येक कक्ष में दो-दो सीसीटीवी कैमरे व वॉइस रिकॉर्ड लगाया गया है वही अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर दोनों पारियों में परीक्षा एसटीएफ वाह एलआईयू की निगरानी में होगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने का यह भी कहा कि जिला अधिकारी प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात करें परीक्षा खत्म होने के बाद जिलाधिकारी के साथ या जिला विद्यालय निरीक्षक को रिपोर्ट देंगे

यूपी बोर्ड एग्जाम की समय क्या होगा what will be the time of up board exam

तो आपको हम बता दें कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी वैसे यह पहले से चला आ रहा है पहले भी ऐसे ही होता था कि परीक्षाएं दो शिफ्ट में ही की जाती थी परीक्षा का टाइमिंग कुछ अलग था लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव कर उसका टाइमिंग चेंज कर दिया गया है कुछ वर्षों से देखने को मिल रहा है तो आपको बता दें कि सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी और 11:15 पर खत्म होगी और जो दूसरी शिफ्ट की एग्जाम है वह दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी और 5:30 पर खत्म होगी यह है एग्जाम का पूरा टाइमिंग

यूपी बोर्ड एग्जाम 2023 की तिथि up board exam date 2023

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड की 2023 का एग्जाम उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा 10वीं 12वीं दोनों के लिए 16 फरवरी से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की जो 10वीं की क्लास की परीक्षाएं हैं वह 3 मार्च को खत्म होगी जबकि यूपी बोर्ड की जो 12वीं की परीक्षाएं वह 4 मार्च को खत्म होगी और आपको बता दें कि यह तिथि अलग-अलग विषयों पर निकाली जाती हैं विद्यार्थियों का अलग-अलग विषय होता है जिनके अनुसार डेट घोषित किया जाता है कि इस दिन इस विषय का पेपर है तो ऐसे में कुछ विद्यार्थियों का पेपर पहले भी खत्म हो सकता है इस भ्रम में ना रहे एडमिट कार्ड पर यह चीज मेंशन किया गया होगा कि किस दिन उनका कौन सा एग्जाम है कब खत्म हो रहा है बाकी यह जो डेट है 3 मार्च और 4 मार्च यह फाइनल एग्जाम की लास्ट डेट है जिसमें सारे सब्जेक्ट सारे विषय एग्जाम की समाप्ति हो जाएगी उसका डेट यह 3 मार्च और 4 मार्च बताया जा रहा है बहुत से विद्यार्थियों के मन में यह भरम बनी रहती है कि मेरा तो एग्जाम ईतने तारीख को खत्म हो रहा है पर इसमें क्यों दिखा ये डेट दिखा रहा है कि ईतनी मार्च को खत्म होगा तो ऐसा नहीं है और भी विषय का एग्जाम होता है और उनका भी डेट अलग-अलग होता है इसलिए फाइनल डेट आपके डेट से अलग होती है

AD4A