Gorkhapur News: गोरखपुर मंडल में बरसात के बाद गर्मी ने मचाया तांडव

deoria news gorkhapur news kushinagr news maharajganj news

गोरखपुर मंडल क्षेत्र में 21 जून रात को हुई मूसलाधार बारिश के बाद अब गर्मी और भी प्रचंड रूप ले ली है जहां लोगों को उम्मीद थी कि बारिश होने के बाद मौसम सुहाना हो जाएगा और गर्मी से निजात मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ बारिश के दिन ही केवल मौसम थोड़ा ठंडा रहा लेकिन 22 जून तक गर्मी लोगों का जीना मुहाल कर दी है

मानसून आने के बाद लोगों को ऐसा लगता था कि अब मंडल में लगातार बारिश होगी जिससे किसान और आम जनता को गर्मी से राहत मिलेगी वही बात की जाए देवरिया जनपद कुशीनगर महाराजगंज गोरखपुर आदि जनपदों में गर्मी ने प्रचंड रूप ले लिया है वही दिन में लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं दुकानदार से लेकर हर कोई परेशानी क्योंकि धंधा अच्छी नहीं चल रही है,

बात की जाए रात को भी गर्मी से लोग परेशान हो जा रहे हैं वही विद्युत सप्लाई भी बाधित हो जा रही है जिस वजह से रात का नींद भी उड़ जा रहा है बात की जाए देवरिया जनपद में देवरिया जनपद में ही चौक चौराहे पूरी तरह से सन्नाटा दिन में दिखाई दे रहे हैं वही लोग उम्मीद लगा रहे हैं कि आने वाले कुछ दिनों में मूसलाधार बारिश होगी तो उन्हें गर्मी से राहत मिलेगी वही किसान भी काफी परेशान हैं क्योंकि उन्हें अपनी धान की रोपाई करनी है

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×