deoria news: देवरिया सीडीओ ने की जल जीवन मिशन के योजनाओं की समीक्षा

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा जल जीवन मिशन के योजनाओं की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा की गयी, जिसमें अधिशासी अभियन्ता जल निगम (ग्रामीण) द्वारा अवगत कराया गया कि मे० एल०सी० इन्फ्रा प्रा०लि० द्वारा आंवटित 365 नग परियोजनाओं के सापेक्ष 333 परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया है, जिसके अन्तर्गत पम्प हाऊस 220 नग, शिरोपरि जलाशय 276 नग का कार्य प्रगति पर है, 2190.00 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में बिछाए 115189 नग FHTC कर दिये गये हैं, मे० गायत्री प्रोजेक्ट लि० द्वारा 217 आंवटित परियोजनात्री के सापेक्ष 197 नग परियोजना का कार्य प्रारम्भ कराया गया है,

जिसके अन्तर्गत पम्प हाऊस 115 नग शिरोपरि जलाशय 134 नग का कार्य प्रगति पर है। 1348.00 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में बिछाते हुए 62507 नग FHTC कर दिये गये हैं एवं मे० रित्विक कोया द्वारा आवंटित 140 नग परियोजनाओं के सापेक्ष 111 नग परियोजनाओं का कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है, जिसके अन्तर्गत पम्प हाऊस 26 नग, शिरोपरि जलाशय 79 नग का कार्य प्रगति पर है, 296.00 कि०मी० पाइप लाइन ग्राम पंचायतों में बिछाते हुए 10807 नग FHTC कर दिये गये हैं। मे० यूनिवर्सल प्रोजेक्ट लि० द्वारा आवटित 74 नग परियोजनाओं के सापेक्ष 74 नग परियोजनाओं का SLSSC पूर्ण कराते हुए 43 नग परियोजनाओं का ट्राई पार्टी एग्रीमेन्ट पूर्ण करा लिया गया है। कवर एग्रीमेन्ट कराना शेष है। अधोहस्ताक्षरी द्वारा फर्मों को निर्देशित किया गया है कि समस्त SLSSC से स्वीकृत DPR का Cover Agreement कराना एवं जितनी योजनाओं के Cover Agreement पूर्ण हो चुके हैं उन समस्त योजनाओं पर समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित तीनों फर्मों के प्रतिनिधियों को कार्य स्थलों पर भूमि विवाद व अन्य कारणों से कार्य प्रारम्भ न होने के कारण विवाद निपटाने हेतु सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व मुख्य राजस्व अधिकारी देवरिया से सम्पर्क स्थापित कर भूमि विवाद का निस्तारण कराते हुए उक्त स्थलों पर शीघ्र ही योजनान्तर्गत कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें।


मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड देवरिया सदर के डुमवलिया खास में 20 जून को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने के उपरान्त पम्प हाऊस का कार्य बन्द पाया गया जिस के लिए मे० गायत्री प्रोजेक्ट लि० को कठोर चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिवस के भीतर पम्प हाऊस का कार्य कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। वहीं 21 जून को क्षेत्र पंचायत, बैतालपुर बैठक में कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही,सदर विधायक शलभ मणि व रूद्रपुर विधायक जय प्रकाश निषाद भी मौजूद रहे।

जिसमें सड़कों को पुर्नस्थापना हेतु काफी नाराजगी व्यक्त की गयी उन्होंने कहा कि सड़क सही न होने से ग्रामवासियों को कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है। मे० गायत्री प्रोजेक्ट लि० द्वारा Road Reinstatement का कार्य नहीं कराया जा रहा है, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि जो भी कार्य आपके द्वारा कराये जा रहे है और बचे शेष ग्राम पंचायतों के कार्यों का विवरण उपलब्ध कराये व शेष अधूरे कार्यों को युद्ध स्तर पर कराते हुए पूर्ण कराये। सीडीओ द्वारा लैब में क्यूब टेस्ट को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त किया गया क्योंकि क्यूब टेस्ट में लापरवाही बरतन के कारण सरिया में जंग लग रहा है, जिसकी देखरेख ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है। निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से क्यूब टेस्ट कराते रहे

AD4A