spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

ELVISH YADAV NEWS: एल्विस यादव का हिला सिस्टम पूछताछ में एल्विस ने उगला जहर का सच पूरा मामला यहां से शुरू हुआ था

पार्टी में सांप लाने और सांपों के जहर से नशा करने के आरोप में यूट्यूब पर एल्विस यादव को 17 मार्च को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया था इसके बाद एल्विस को 14 दिन न्याय हिरासत में भेजने की खबर भी बीते दिनों सामने आई थी इस मामले में अब ताजा ताजा खबर यह आ रही है एल्विस ने पुलिस के सामने इन आरोपों को कबूल कर लिया है सूत्रों के मुताबिक नोएडा पुलिस जब उनसे पूछताछ का कर रही थी

तो एल्विस ने सारे आरोप स्वीकार कर लिए हैं वह पार्टियों में सांप और सांपों का जहर मंगवाते ऐसा उन्होंने कबूल कर लिया है एलविश यादव की पूछताछ में यह भी य
कबूल किया

वह नवंबर में गिरफ्तार आरोपी राहुल समेत बाकी सभी लोगों से अलग अलग रेव पार्टियों में मिल चुका है और इन सभी से उसकी जान पहचान भी थी उनके संपर्क में भी रहा है नोएडा पुलिस ने एल्विस को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड यानी एनडीपीएस के तहत गिरफ्तार किया है यह ड्रग्स से जैसे जुड़ी साजिश खरीद फारूक से संबंधित है नोएडा पुलिस ने एल्विस यादव पर 29 एनडीपीएस एक्ट लगाया है 29 एनडीपीएस एक्ट कब लगाया जाता है जब कोई ड्रग से जुड़ी साजिश मे शामिल हो

जैसे आपको बता दें कि ड्रग्स की खरीद फरोक जैसा मामला और यह मामला उस ही जुड़वा हुआ है इस एक्ट की खास बात एक और है इस एक्ट में आरोपी को आसानी से जमानत नहीं मिलती है अब 14 दोनों के लिए न्याय हिरासत के दौरान एल्विस को लुकसार जेल में रखा गया है यूट्यूब और बिग बॉस ओट सीजन 2 के विजेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 284 ,289 120p और वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 की धारा 9,39,48 ,49,50,51के तहत केस दर्ज हुआ है

इस मामले में आरोपियों से बरामद स्नेक वेनम को जांच के लिए भेज दिया गया है वहां से मिले रिपोर्ट के बाद NDPS एक्ट की धारा है बढ़ा दी गई दर्शल यह पूरा मामला पिछले साल 3 नवंबर को शुरू हुआ था एल्विस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी उन्होंने अपनी सफाई के वीडियो भी जारी किया था लेकिन वह पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे पुलिस पांच आरोपियों को अरेस्ट किया था 9 जहरीले सांप बरामद किए गए थे और जहर भी बरामद हुए थे एल्विस यादव को लेकर जो यह सारा मामला है बीते दिनों से ज्यादा चर्चा में आया है

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×