spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

Deoria news: देवरिया गुमटी में दुकान चलाने वाला 3 दिन में बना करोड़पति

गुमटी में दुकान चलाने वाला युवक बना तीन। दिन में करोड़पति बधाई देने वालों की लगी लाइन में देवरिया जनपद के रुपई गांव का लड़का एक दिन में ही करोड़पति बन गया my11circle नामक ऐप से टीम बनाकर जीता 1 करोड़ रुपए रातों-रात आ रहे हैं शादी के लिए फोन,

भटनी ब्लॉक क्षेत्र के रुपई ग्राम पंचायत के रहने वाले शिवेंद्र पांडेय पिता विजय शंकर पांडेय my11circle ऐप के जरिए 3 दिनों से लगातार सट्टा लगा रहे थे शनिवार के शाम के समय शिवेंद्र ने अपने मोबाइल में देखा तो वह दूसरे नंबर पर रेंक कर रहे थे शाम होते ही उनके वॉलेट में 1 करोड़ आ गए, शिवेंद्र की इस सफलता से ग्राम प्रधान रामभरोसा चौरसिया चुमन पांडेय गोपाल पांडेय आदि ग्रामीण लोग पहुंचकर फूल माला के साथ बधाई दिए मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराएं शिवेंद्र के माता ने कहा कि मुझे तो यह विश्वास ही नहीं था कि मेरा बेटा जो एक छोटी सी दुकान चलाकर घर की रोजी रोटी चलाता है वह करोड़ रुपए जीत चुका है ,

डी फार्मा कोर्स करने के बाद शिवेंद्र बैकुंठपुर माधोपुर मार्ग पर छोटी सी दुकान कर घर की रोजी रोटी चला रहे थे 3 दिन पहले शिवेंद्र ने ऐप को इंस्टॉल किए थे , शिवेंद्र का परिवार काफी दयनीय स्थिति से गुजर रहा था लेकिन अब एक करोड रुपए जीतने के बाद उनके घर के हालात सुधर जाएंगे अभी तक घर भी नहीं बन पाया था शिवेंद्र का कहना है कि सर्वप्रथम हम घर बनाएंगे और जो जनहित के लिए होगा इस पैसे से वह कार्य करेंगे, बैकुंठपुर क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बन गया है अभी भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यह विश्वास नहीं हो रहा है कि उनके क्षेत्र का एक लड़का मात्र 1 दिन में करोड़पति बन गया है

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×