deoria news: देवरिया कार्य में लापरवाही बरतने पर थाना अध्यक्ष सहित चौकी इंचार्ज हुए निलंबित

देवरिया जनपद में कार्य में लापरवाही बरतने की वजह से पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने थाना अध्यक्ष सहित चौकी इंचार्ज को किया निलंबित पूरा मामला देवरिया जनपद के बरहज थाना क्षेत्र का है जहां सोमवार को कावड़ यात्रा में शामिल 2 कांवरियों की हाईटेंशन तार की चपेट में आने की वजह से मौत हो गई जिसके बाद प्रशासन पर भी सवाल खड़ा होने लगा कि जो नियम है वह पालन नहीं हुआ इसी वजह से यह हादसा हुआ,

आपको बता दें कि देवरिया जनपद के मदनपुर क्षेत्र से कांवरिया ट्रैक्टर और ट्राली पर डीजे ज्यादा हाइट बांधकर भक्ति गाने पर झूमते गाते हुए बरहज सरयू नदी में पवित्र जल भरने जा रहे थे कि इसी बीच विनोबापुरी गांव के समीप हाईटेंशन विद्युत के चपेट में डीजे आ गया जिसमें आग लग गई और आग लगने की वजह से कई कांवरिया झुलस गए जिसमें 2 कांवरियों की मौत हो गई इस मामले पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने प्रथम दृष्टया कार्य में लापरवाही बरतने पर थाना अध्यक्ष व चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया,

दैनिक जागरण के अनुसार यह बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के द्वारा बरहज थाना अध्यक्ष कपिल देव चौधरी और चौकी इंचार्ज सुशील कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है क्योंकि यह मानक के अनुसार कावड़ यात्रा नहीं निकलवा पाए जिस वजह से देवरिया जनपद में इस तरह का बड़ा हादसा हो गया है जिसमें 2 कांवरियों की मृत्यु हो गई है,

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि बरहज के थाना अध्यक्ष कपिल देव चौधरी एवं चौकी इंचार्ज सुशील कुमार सिंह ने कावड़ यात्रा में चल रहे लोगों को मानक का अनुपालन नहीं करने पर रोका नहीं गया। लापरवाही के चलते हादसा हो गया। प्रथम दृष्टया दोनों की लापरवाही मानी गई है।

आम जनता के विचार

वहीं आम जनता का यह कहना है कि किसी भी कार्य करने से पहले अच्छी तरह से यह जान लेनी चाहिए कि इसका दुष्परिणाम क्या होगा क्योंकि कई बार हम अच्छा कार्य करते हैं लेकिन हादसे का शिकार हो जाते हैं जैसे जल भरने जा रहे थे तो उन्हें यह ध्यान देनी चाहिए थी जो डीजे साउंड है उसको ज्यादा हाइट नहीं बांधनी चाहिए लेकिन लोगों ने यह नहीं सोचा कि इस से खतरा भी हो सकता है क्योंकि इस दुनिया में सबसे ज्यादा जरूरी है आप की सुरक्षा किसी भी कार्य करने से पहले यह ध्यान रखें कि उस कार्य से आपको और किसी दूसरे को कोई प्रॉब्लम नहीं होनी चाहिए अगर उन्हें डीजे के साथ जाना ही था तो डीजे नीचे बंधे होते तो आज मां का गोद सुना नहीं हुआ होता बहन रक्षाबंधन में भाई को राखी बांधने की सपना सजाई थी वह अधूरा नहीं रहता आप भी कोई भी कार्य करें उससे पहले एक बार अपने दिल और दिमाग से सोच कर ही करें जिससे आपको कभी नुकसान ना हो ।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×