WhatsApp Channel Link

Anju pakistan भारत से पाकिस्तान गई अंजू की बड़ी मुश्किल नसरुल्लाह के परिवार का रहे शादी का विरोध

इन दिनों भारत से लेकर पाकिस्तानी मीडिया में 2 नाम काफी चर्चा में है एक अंजू दूसरा सीमा हैदर लेकिन भारत से पाकिस्तान गई अंजू की मुश्किल बढ़ गई है क्योंकि जिस तरह से यह खबर मिल रही थी कि अंजू को घर पैसा सब कुछ मिल रहा है लेकिन अब पाकिस्तान में अंजू की मुश्किलें बढ़ने से वह काफी परेशान हैं,

क्योंकि पाकिस्तान में अब अंजू का विरोध हो रहा है वही पाकिस्तानियों का कहना है कि अंजू अच्छी लड़की नहीं है जो अपने पति से बिना तलाक दिए आकर शादी कर ली है ऐसा इस्लाम में नहीं होता है बिना तलाक का शादी नहीं होता है जिसको लेकर काफी बवाल हो रहा है वही पाकिस्तान में मौलवि इसका जोरदार विरोध कर रहे हैं जिस वजह से मुश्किल में पड़ गई है भारत से गई अंजू को लोगों का कहना है कि अंजू बिना तलाक लिए शादी करके इस्लामी कानून का उल्लंघन किया है, नसरुल्लाह को भी शादी नहीं करनी चाहिए जिसको लेकर पाकिस्तान के कई संगठन खुलकर अंजू का विरोध कर रहे हैं,

अंजू से शादी करने के बाद नसरुल्लाह के परिवार काफी गुस्से में हैं क्योंकि खैबर पख्तूनख्वा में यह रीति रिवाज चलता है कि बचपन में शादी तय हो जाती है वही नवभारत टाइम के अनुसार नसरुल्लाह का शादी बचपन में ही उसकी चाचा की लड़की से तय हो zगई थी नसरुल्ला के चचेरी बहन भी इसका विरोध कर रही है क्योंकि इन दोनों की शादी बचपन में ही तय हो गया था वही यह भी बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों में काफी गुस्सा है और दोनों परिवार बैठकर अब समझौता करने पर विचार कर रहे हैं

अंजू राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाली है नसरुल्लाह और अंजू की मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई फेसबुक पर दोनों की बातचीत होने लगी धीरे धीरे प्यार में बदल गया और अंजू नसरुल्लाह से मिलने के लिए पाकिस्तान चली गई अंजू अपने दो बच्चों को छोड़कर गई हैं दोनों बच्चे अब अंजू से काफी नफरत कर रहे हैं उनका कहना है कि मेरी मां हमेशा के लिए मर चुकी है मैं उनका शक्ल नहीं देखना चाहता हूं ऐसे बच्चों का कहना है

AD4A