Deoria News: देवरिया में एक साथ जान में 4 बच्चों में से एक बच्चे की इस वजह से हुई मौत

देवरिया जनपद में कुदरत का करिश्मा देखने को मिला एक महिला ने प्राइवेट अस्पताल में एक साथ 4 बच्चे को जन्म दिया लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण एक बच्चे की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार पुरवा चौराहा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में ऑपरेशन के जरिए महिला ने 4 बच्चे को जन्म दिया था लेकिन गर्भाशय में 4 बच्चों के लिए पर्याप्त जगह नहीं होता है जिस वजह से पूर्णता विकास नहीं हो पाते हैं बच्चों की डॉक्टर ने बताया कि बच्चों का वजन बहुत कम है भारत में एक बच्चे की वजन 2.5 किलो से 3 किलो के आसपास रहती है लेकिन इन बच्चों की वजन बहुत कम है एक बच्चे का 700 ग्राम है एक 900 ग्राम है और 1 किलो का है बच्चों का फेफड़ा पर्याप्त जगाना मिलने से विकसित नहीं हो पाता है और मस्तिक भी विकास नहीं हो पाता है जिस वजह से बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होती है कभी-कभी बच्चा सांस लेना भी भूल जाता है क्योंकि उनकी मानसिक विकास नहीं रहती है जिस वजह से एक बच्चे की मौत हो गई है बाकी तीन का इलाज चल रहा है इन बच्चों की मां का भी प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है बच्चों को जन्म देने वाली महिला देवरिया जनपद के कुशमा बेलवा गांव निवासी सुमन यादव पत्नी गोरखनाथ यादव है एक साथ जन्म में 4 बच्चों में 3 लड़कियां और एक लड़का था जिसमें लड़का की मौत हो गई है।

AD4A