Deoria news: देवरिया में हिट स्टॉक से नहीं इस बीमारी से हुई 53 लोगों की मौत स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी

Deoria news महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आज प्राचार्य डॉ राजेश कुमार बरनवाल, सीएमओ डॉ राजेश झा, सीएमएस डॉ एचके मिश्रा एवं एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने एक संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित किया। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार बरनवाल ने बताया कि 1 जून से 18 जून के मध्य संभावित हीट स्ट्रोक के लक्षण वाले चार संदिग्ध मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई है, किंतु, मृतकों के परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम करने की सहमति नहीं मिलने की वजह से मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि नहीं की

जा सकी है। एक प्रश्न के जवाब में डॉ राजेश कुमार बरनवाल ने बताया कि दर्ज आंकड़ों के अनुसार 18 जून 2023 को 18, 17 जून को 30, 16 जून को 09 तथा 15 जून को 12 व्यक्ति विभिन्न बीमारियों यथा- कार्डिक अरेस्ट, ब्रेन स्ट्रोक, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, किडनी फेलियर से ग्रसित मृत अवस्था में इमरजेंसी में लाये गए। इनमें से अधिकांश की आयु 60 वर्ष से अधिक की थी। जनपद में जून माह में एक भी पुष्ट मृत्यु हीट वेव की वजह से दर्ज नहीं हुई है।


सीएमओ डॉ राजेश झा ने अनावश्यक पैनिक बढ़ाने वाली अफवाहों से दूर रहने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर समुचित प्रबन्ध किये गए हैं। दवाई की कोई कमी नहीं है। हीट वेव से पीड़ित व्यक्ति को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पूरी हैं। उन्होंने आम नागरिकों से अनुरोध करते हुए कहा कि लू के दृष्टिगत दोपहर 12 से शाम चार बजे तक विशेष एहतियात बरते। अति आवश्यक हो तभी बाहर निकले। हल्के रंग के कपड़ो एवं छातों का प्रयोग करें एवं पर्याप्त मात्रा में पानी पिये।

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×