Deoria News: देवरिया के रामपुर कारखाना में पुलिस की गाड़ी से किसान की हुई मौत ग्रामीणों में आक्रोश

देवरिया जनपद में यह घटना सबको झकझोर कर रख दिया है दैनिक जागरण के अनुसार किसान रात करीब 1 बजे धान की फसल की सिंचाई कर घर जा रहे थे इसी बीच तेज रफ्तार इमरजेंसी सेवा 112 की गाड़ी ने किसान को ठोकर मार दी जिससे एक किसान गंभीर रूप से घायल हो गया और एक किसान ने कूद कर अपनी जान बचाई घायल किस ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया,

यह घटना देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के गौरा गाव की रहने वाले 45 वर्षीय किसान समसूलुल्लाह और उनके पड़ोसी हमीद के साथी भीखमपुर गांव स्थित अपने खेत में धान की फसल की सिंचाई करने के लिए गया था यह दोनों किसान रात को 1 बजे खेत की सिंचाई कर घर लौट रहे थे हमीद का आरोप है कि गौरा गांव के समीप तीज गति से आरही 112 की गाड़ी ने समुल्लाह के साइकिल में ठोकर मार दी जिस से समसूलुल्लाह घायल हो गए जबकि हमीद खेत में कूद गए जिससे उन्हें हल्की चोट आई पुलिस की गाड़ी वहां से आगे बढ़ गई,

रिपोर्ट के मुताबिक हमीद इस की सूचना गांव लोग को दी जिस केबाद दोनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने समुल्लाह को मृत्यु घोषित कर दिया इसके बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, अस्पताल में पहुंचे रामपुर कारखाना थाना प्रभारी निरीक्षण नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है पुलिस की गाड़ी ने ठोकर मरी है या अन्य वाहन इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है |

इस घटना की वजह से ग्रामीणों में काफी गुस्सा है और ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द जांच करें कि यह पुलिस के गाड़ी से ठोकर लगी है या अन्य गाड़ी से

Disclaimer: बी न्यूज़ इस खबर की पुष्टि नही करत है खबर का स्रोत jagran.com है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

B News App Install करें