देवरिया जनपद के भटनी थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है आपको बता दें कि अंतर राज्य कर जो बिहार राज्य से आकर देवरिया में चोरी करते थे भटनी थाना पुलिस के द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है आपको बता दें कि देवरिया जनपद में लगातार भटनी बाजार से दो मोटरसाइकिल चोरी हुईं हैं इसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई,
भटनी थाना क्षेत्र के केरवानिया पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान भटनी पुलिस को दो मोटरसाइकिल के साथ तीन अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वही गिरफ्तार किए गए, चेकिंग के दौरान 02 मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्तों 01.विकास यादव पुत्र श्रीकान्त यादव निवासी-छपिया थाना खामपार जनपद देवरिया, 02.प्रिन्स माली पुत्र विरेन्द्र माली निवासी-बगहवां मिश्र थाना भोरे जनपद गोपालगंज (बिहार), 03.क्रान्ति कुमार गौड़ उर्फ प्रमोद पुत्र टुनटुन गौड़ निवासी-तिवारी बगहवां थाना भोरे जनपद गोपालगंज (बिहार) को गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त विकास यादव की निशानदेही पर उसके घर के पास छिपाकर रखी गयी चोरी की 03 मोटरसाइकिल तथा बटुउवा बाबा मन्दिर के पास नदी किनारे झाड़ियों में छिपाकर रखी गयी चोरी की 03 मोटरसाइकिलों तथा 06 अदद मास्टर-की को बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए बरामद मोटरसाइकिलों को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी से थाना भटनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-205/2023 धारा-379 भादंसं, मु0अ0सं0-251/2023 धारा-379 भादंसं व 179(1) एमवी ऐक्ट, मु0अ0सं0-254/2023 धारा-379 भादंसं, मु0अ0सं0-67/2018 धारा-379 भादंसं का सफल अनावरण किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01.विकास यादव पुत्र श्रीकान्त यादव निवासी-छपिया थाना खामपार जनपद देवरिया,
02.प्रिन्स माली पुत्र विरेन्द्र माली निवासी-बगहवां मिश्र थाना भोरे जनपद गोपालगंज (बिहार),
03.क्रान्ति कुमार गौड़ उर्फ प्रमोद पुत्र टुनटुन गौड़ निवासी-तिवारी बगहवां थाना भोरे जनपद गोपालगंज (बिहार)