को ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने महामहिम राज्यपाल जी को उप जिलाधिकारी देवरिया सदर कों ज्ञापन शौपते हुए कहा की संपूर्ण भारत में निवासरत मंसूरी समाज के विकास हेतु मंसूरी विकास आयोग का गठन हो और एससी एसटी एक्ट की तरह मुस्लिम एक्ट अधिनियम बनाकर पसमंदा मुस्लिम समुदाय की रक्षा और मान सम्मान, हक और अधिकार को दिया जाए!
संपूर्ण भारत में मंसूरी समाज सामाजिक राजनीतिक शैक्षणिक आर्थिक व्यवसायिक रूप से पिछड़ा हुआ है इनके पास न रोजगार है सरकारी नौकरियों में हिस्सेदारी न के बराबर है आजादी की लड़ाई में मंसूरी समाज का अहम भूमिका रहा है कपास की खेती और रूई धोने का काम था मशीनीकरण के आने से मंसूरी समाज का लघु और कुटीर उद्योग चौपट हो गया!
संपूर्ण भारतवर्ष में मंसूरी समाज की जनसंख्या 12 से 13 करोड़ है जो आज बेरोजगारी महंगाई के तले दबके अपना जीवन यापन बहुत ही मुश्किलों से कर रहे हैं
सच्चर कमेटी की रिपोर्ट रंगनाथ मिश्रा कमीशन की रिपोर्ट को देखते हुए पता चलता है कि हिंदुस्तान के सरजमीं पर दलितों से भी बद से बत्तर हाल आज के मुसलमान का है सारी परिस्थितियों को देखते हुए रियाज अहमद मंसूरी जिला अध्यक्ष ने महामहिम राजपाल के माध्यम से संपूर्ण भारत में मंसूरी समाज के विकास और कल्याण के लिए मंसूरी विकास आयोग का गठन हो शिक्षा रोजगार में सब्सिडी मिले लोकसभा राज्यसभा में भी विधेयक पास करके मंसूरी समाज का विकास सुनिश्चित किया जाए!
ज्ञापन देने के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता मालवीय प्रसाद निर्मल जी, रियाज अहमद मंसूरी जिला अध्यक्ष और तमाम साथी उपस्थित रहे!