Deoria News: देवरिया के लड़की को मुरादाबाद की लड़की से हुआ प्यार दोनों चाहती हैं शादी करना

प्रति आत्मक फोटो

देवरिया जनपद में एक ऐसा मामला देखने को मिला है जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है आपको बता दें कि इंस्टाग्राम से दो लड़कियों की चैटिंग शुरू होती है धीरे-धीरे दोस्ती में परिवर्तन हो गया जिसके बाद अब दोनों लड़कियां शादी करना चाहती हैं पूरा मामला देवरिया जनपदप्रति आत्मक फोटो के तरकुलवा थाना क्षेत्र के है एक गांव की युति 6 माह पूर्व स्टाग्राम पर मुरादाबाद की एक युवती से चैटिंग करने लगी जिससे दोनों में गहरी दोस्ती हो गई धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया और प्यार परवान चढ़ने लगा,

परिजनों ने तरकुलवा थाना पुलिस को संबंधित तहरीर देकर पूरी जानकारी बताएं जिसके बाद पुलिस के दबाव दोनों लड़कियों पर पड़ा तो लड़की वापस तरकुलवा थाने में आकर शादी की जिद पर अड़ गई दोनों लड़कियां एक साथ रहने की बात करने लगी परिजनों और पुलिस लगातार यह समझाते रहे लेकिन दोनों लड़कियां एक साथ जीने मरने की कसम खाई बैठी थी शादी के लिए जिद करने लगी देवरिया की लड़की मुरादाबाद के लड़की के साथ जाने के लिए कह रही थी परिवार नहीं चाहता था कि लड़की इस लड़की के साथ जाए समाचार मिलने तक परिजन लड़की को समझाते रहे लेकिन मानने को तैयार नहीं थी,

देवरिया की लड़की के माता ने जब उसकी मोबाइल की चैटिंग देखा तो उनकी पैरों तले जमीन निकल गई अपने लड़की को काफी डाटा और मोबाइल चलाने से मना कर दिया लेकिन दोनों का प्यार इतना परवान चढ गया कि देवरिया के तरकुलवा थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली लड़की दूसरे लड़की से मिलने के लिए मुरादाबाद चली गई ।

दो लड़कियों के बीच में इंस्टाग्राम पर हुई प्यार की बात क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है लोग यह सोच में पड़ गए हैं कि आखिर इंस्टाग्राम से दोनों लड़कियों को कैसे प्यार हो गया वही इस मामले में थाना प्रभारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इंस्टाग्राम पर दोनों की दोस्ती हुई है । और कानून के हिसाब से दोनों बालिक हैं और निर्णय लेने के लिए दोनों स्वतंत्र हैं

Latest articles

Related articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×