Deoria News: देवरिया दूल्हा कर रहा था बरात की तैयारी दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार

उत्तर प्रदेश बिहार में शादी का सीजन चल रहा है ऐसे में खबर देखने को मिल रहा है की हैरान कर दे रहा है शादी की सीजन में लड़का लड़की का घर छोड़कर भागने का मामला ज्यादा बढ़ गया है ऐसा ही मामला देवरिया जनपद की बरियारपुर थाना क्षेत्र की एक गांव का है जहां लड़की की शादी तय हो गई थी लड़की के पिता ने शादी की तैयारी कर रहे थे बिटिया की शादी धूमधाम से करने के लिए हीत रिश्तेदार से पैसा भी एकत्रित किए थे तिलक भी चढ गया था बस केवल बारात आनी थी लड़की के पिता बारातियों का स्वागत करने के लिए व्यवस्था में लगे थे उधर दूल्हा अपनी दुल्हन से मिलने और अपने घर ले जाने का सपना सजाए हित रिश्तेदारों को अपने घर बुला लिया था और बरात ले जाने की तैयारी में था लेकिन अचानक एक ऐसी फोन आया जिसके बाद सभी की सांसे रोक दी ,

एक तरफ लड़की के पिता का कन्या दान देने का सपना टूट गया उधर दूल्हे के पिता ने यह सपना सजाया था कि मेरे घर प्यारी बहू आएगी और मेरा घर खुशियों से भर जाएगा लेकिन दोनों के सपनों पर पानी फेर दी दुल्हन और प्रेमी संग हो गई फरार यह पूरा मामला देवरिया जनपद के बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है वही मिली जानकारी के अनुसार लड़की के पिता ने शादी में खर्च करने के लिए कुछ पैसे भी एकत्रित किए थे जो लड़की जेवरात और पैसे अपने साथ लेकर फरार हो गई है वही जिसके बाद यह बात उस गांव में चर्चा का विषय बन गया है क्योंकि लड़की की तिलक चढ़ गई थी केवल बारात आनी बाकी थी लड़की पिता काफी परेशान दिखे और फोन के माध्यम से जब दूल्हा पक्ष को यह बात बताइए तो दूल्हा के पैरों तले जमीन खिसक गए क्योंकि दुला ने काफी सपना सजाया था

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Get it on Google Play