spot_img

Top 5 This Week

Related Posts

Deoria news भाटपार रानी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 102 किलो गांजा बरामद

थाना भाटपार रानी पुलिस द्वारा 102 कि0 300 ग्रा0 अवैध गांजे कीमत 10 लाख 23 हजार वाहन सहित कुल बरामदगी 25 लाख 23 हजार रूपये की करते हुए, 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।

 प्रभारी निरीक्षक भाटपार रानी मय पुलिस टीम चनुकी पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक नम्बर UP.52AT.1427 में छिपाकर रखे गये विभिन्न पैकेटों में कुल 102 कि0 300 ग्रा0 गांजा बजारू कीमत लगभग 10 लाख 23 हजार रूपये बरामद करते हुए 04 अभियुक्तों 01.सुखधाम तिवारी पुत्र स्व0 लक्ष्मी नारायण तवारी निवासी-राघवनगर थाना कोतवाली जनपद देवरिया, 02.अजीत मिश्रा पुत्र प्रताप नारायण मिश्रा निवासी-जुगराजपुर थाना-शिवरतनगंज जनपद अमेठी, 03.महेश कुमार वर्मा पुत्र बृजलाल निवासी-सीतापुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी, 04.राम मनोहर पुत्र रामदुलारे निवासी-’भवानी प्रसाद पुरवा थाना शिवरनगंज जनपद अमेठी को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

  पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए बरामद 102 किलो 300 ग्रा0 अवैध गांजा वाहन सहित बजारू कीमत लगभग कुल 25 लाख 23 हजार रूपये की बरामदगी की गयी, जिसके संबन्ध में थाना भाटपार रानी देवरिया पर मु0अ0सं0-18/2023 धारा-8/20 एनडीपीएस ऐक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी का विवरणः-

01.एक एक ट्रक नम्बर UP.52.AT.1427 कीमत लगभग 15 लाख रूपए,
02.कुल 102 कि0 300 ग्रा0 अवैध गांजा कीमत 10 लाख 23 हजार रूपए।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

01.सुखधाम तिवारी पुत्र स्व0 लक्ष्मी नारायण तवारी निवासी-राघवनगर थाना कोतवाली जनपद देवरिया,
02.अजीत मिश्रा पुत्र प्रताप नारायण मिश्रा निवासी-जुगराजपुर थाना-शिवरतनगंज जनपद अमेठी,
03.महेश कुमार वर्मा पुत्र बृजलाल निवासी-सीतापुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी,
04.राम मनोहर पुत्र रामदुलारे निवासी-’भवानी प्रसाद पुरवा थाना शिवरनगंज जनपद अमेठी

Popular Articles

×

Hello!

Click one of our contacts below to chat on WhatsApp

×