दुनिया में कुछ ऐसी चीज होते हैं जो बेशकीमती होते हैं जिसमें से एक माना जाता है कीड़ा जड़ी जो हिमालय क्षेत्रों में पाई जाती है कीड़ा जड़ी की बात की जाए तो वर्तमान में 1 किलो का रेट 60 लाख के आसपास है जिस चुराने के लिए चीन की सैनिक भारत में घुसपैठ करते हैं ।
कीड़ा जड़ी क्या होता है
कीड़ा जड़ी किडनी इन्फेक्शन और शरीर में फुर्ती बनाए रखने में काम आती है और सेक्स पावर भी बढ़ाती है जिस वजह से कीड़ा जड़ी की दुनिया भर में मांग ज्यादा होती है खास बात यह है कि कीड़ा जड़ी इतनी आसानी से नहीं मिलती है यह कीड़ा जड़ी अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है जिसे चुराने के लिए चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस जाते हैं कीड़ा जड़ी ज्यादा मात्रा में भारतीय हिमालय दक्षिण पश्चिम चीन किंघाई तिब्बत पठार में काफी ऊंचाई पर पाया जाता है बात की जाए कीड़ा जड़ी तो यह पहाड़ के 4500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर मिलता है
कीड़ा जड़ी किस देश में कितने रुपए किलो मिलता है
कीड़ा जड़ी का चीन भूटान भारत नेपाल के इलाकों में काफी ज्यादा डिमांड है द वीक के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में 1000 ग्राम यानी 1 किलो जड़ी की कीमत 60 से 65 लाख तक है
चीनी सैनिक भारत में कीड़ा जड़ी के लिए करती है घुसपैठ और अरुणाचल प्रदेश में चीन सैनी की हाल है या घुसपैठ की वजह यह कीड़ा जड़ी है इंडिया थिंक टैंक IPCSC हाल ही में जारी रिपोर्ट में यह दावा किया कि चीनी सैनिक कांडिसेप्स से चुरा की फिराक में भारत के क्षेत्रों में दाखिल हो जाते हैं चीन दुनिया में सबसे ज्यादा कीड़ा जड़ी उत्पाद और निर्यात करता है इंडो पेसिफिक सेंटर फोन स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन के मुताबिक पिछले 2 साल में चीन सबसे ज्यादा कीड़ा जड़ी का उत्पादक रहा है क्षेत्र में फंगस की कमी से कीड़ा जड़ी की फसल में काफी कमी देखी गई है हालांकि इस दौरान कीड़ा जड़ी की मांग पिछले एक दशक में तेजी से बढ़ रही है