WhatsApp Channel Link

वृद्ध आश्रम में मनाई गई पंडित बालमुकुंद मणि त्रिपाठी की प्रथम पुण्यतिथि

वरिष्ठ भाजपा नेता सज्जन मणि त्रिपाठी के द्वारा अपने ब्रह्मलीन पिता स्वर्गीय बालमुकुंद मणि त्रिपाठी की प्रथम पुण्यतिथि देवरिया के वृद्ध आश्रम में मनाई गई । पुण्यतिथि पर कंबल वितरण ,स्वास्थ्य शिविर एवं सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर देवरिया सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय त्रिपाठी शिक्षा जगत के साथ एक कुशल व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे। उनके व्यवहार ,ज्ञान और अपनत्व की भावना आज इस सभा में देखने को मिल रही है कि यहां उनके इतने प्रियजन एकत्रित हुए हैं । उन्होंने कहा कि सज्जन मणि की तरह सभी पुत्र को अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए तथा उनके न रहने पर भी उनकी याद में जिस तरह का आयोजन सज्जन मणि के द्वारा किया गया है यह उनके पिता के ही दिए गए संस्कारों की देन है । उन्होंने कहा कि इस वृद्ध आश्रम में उपेक्षित लोग आते हैं । आज की पीढ़ी में यह दृश्य देखकर काफी दुख होता है । माता पिता की सेवा ही परम धर्म है ।


इस अवसर पर सज्जन मणि त्रिपाठी ने कहा कि आज हम अपने पिता की पुण्यतिथि वृद्ध आश्रम के लोगों के बीच मना रहे हैं जोकि काफी सुखदायक है। हमारे पिता सदैव लोगों की सेवा करते रहे और परिवार को एक धागे में पिरो कर रखा। गरीब असहायों की सेवा करना हमने अपने पिता से ही सीखा ।


श्रद्धांजलि सभा में पूर्व एमएलसी महेंद्र यादव ,राधेश्याम शुक्ला, पवन मिश्रा ,रविंद्र मणि ,मृत्युंजय चतुर्वेदी ,केदार राय ,शेषमणि , प्रेम नारायण मणि ,श्रीनिवास मणि ,धर्मेंद्र पांडे ,श्रीनिवास दुबे, डॉ. शिवम मणि, सुभाष तिवारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

AD4A