कहा जाता है कि शिक्षा कभी भी बेकार नहीं जाता है अगर आप शिक्षा ग्रहण करते हैं तो आपकी जीवन में कभी अंधेरा नहीं आता है वैसे ही एक success story, बताने जा रहे हैं जो बिहार के पति-पत्नी का है जिन्होंने एक साथ (BPSC) बीपीएससी परीक्षा पास कर ली और घर में खुशी का माहौल हो गया
हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी ने कक्षा 1 से 12 तक के अलग-अलग विषयों के लिए 1,70,461 शिक्षक भर्ती का परिमाण घोषित किया इसके बाद बिहार में 1लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों का टीचर बनने का सपना पूरा हो गया है, बिहार में चर्चा का विषय बने पति-पत्नी नीरज शर्मा और ममता शर्मा जो एक साथ बीएससी का परीक्षा पास कर अपनी माता-पिता को डबल खुशी दिए,
नीरज शर्मा का परिवार किसान है पिता खेती बाड़ी कर घर का खर्च चलाते थे और नीरज की माता बहू और बेटे के बच्चों को पलती थी जब बहू और बेटा पढ़ाई करते थे तो सांस बच्चों को संभालती थी कि बहू और बेटे के पढ़ाई में किसी तरह की बाधा ना बने,
नीरज शर्मा का परिवार शिवहर जिले के हरपुर गांव में रहता है नीरज शर्मा के पिता जयप्रकाश शर्मा बेटा और बहू की इस कामयाबी से काफी खुश नजर आए घर पर बधाई देने वाले लोगों का ताता लगा रहा,
नीरज शर्मा का कहना है कि मैं एक प्राइवेट जॉब करता था लेकिन पत्नी को आगे पढ़ाने का मौका हम नहीं छोड़ा हमने हर वक्त अपने पत्नी से कहा कि आप तैयारी करो और पत्नी ने बात मानकर तैयारी की पत्नी एक प्राइमरी स्कूल टीचर बन 6 से 8 वी तक क्लास के बच्चों को पढ़ाती थी लेकिन अब BPSC माध्यमिक शिक्षा भारतीय परीक्षा में सफलता हासिल होने के बाद 10+2 टीचर बन गए हैं,
आपको बता दें कि बीएससी प्राइमरी टीचर कक्षा 1 से के कुल 79943 पद टीजीटी टीचर कक्षा 11-12 के 57602 पदो पर भर्ती निकली थी जिनके परिणाम हाल ही में जारी किए गए है भर्ती परीक्षा 24,25, व 26 अगस्त 2023 हुआ था