2022 नाग पंचमी काफी महत्व रखता है क्योंकि इस बार का नाग पंचमी मंगलवार के दिन पड़ रहा है नाग पंचमी 2 अगस्त को मनाया जाएगा शुक्ला पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है उत्तर प्रदेश में नाग पंचमी का खास महत्व होता है खास कर नाग पंचमी के दिन नाग देव का पूजा अर्चना किया जाता है देवरिया जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में लोग घर में पूजा पाठ करने के बाद खेतों में नाग देवता को दूध ओर लावा चढ़ाते हैं इस दिन महिलाएं व्रत भी रखती हैं खास बात यह है कि गांव के युवा इस नाग पंचमी के सुबह खेलकूद का आयोजन करते हैं सुबह से ही कबड्डी पहलवानी दौड़ प्रतियोगिता आदि खेलों का आयोजन किया जाता है जो विशेष तौर पर नाग पंचमी के दिन देवरिया के सभी ग्राम पंचायतों में किया जाता है जो खास महत्व रखता है।
नाग पंचमी के दिन कैसे करें पूजा
सुबह स्नान के बाद पूजा के स्थान पर कुस घास का आसन बनाएं हाथ में पवित्र गंगाजल लेकर अपने ऊपर और पूजा सामग्री पूजा के अस्थान पर छिड़काव करें ध्यान लगाकर यह बोले हे नाग देवता ग्रह नक्षत्र दोष को शांत करने के लिए मैं आज सावन मास के शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि को आपका पूजा कर रहा हूं अपनी कृपा बनाए रखें अंत में कहें हे प्रभु नागदेव हम पर अपना कृपा बनाए रखें हमें सभी नाग दोष से मुक्त करें| घर में एक कलश स्थापित करें कलस के पास सांप नागिन का यंत्र रखें साथ में कलर्स पर पीली धातु के 3 सिक्के रखें उस पर केसर का तिलक लगाएं अछत पुष्प अर्पित करें तथा काले तिल चावल उरद को पकाकर उसमें गुड़ मिलाकर नागदेव का भोग लगाएं दीपक जलाकर मंत्रों का उपचार भी करनी चाहिए