युवक के प्यार में लड़की इस तरह से पागल हुई की चेहरे पर डाल दी 5 लीटर तेजाब मेरा नहीं हुआ तो किसी का होने नहीं दूंगी लड़की।
किसी भी चीज का लत आवश्यकता से अधिक होने पर नुकसान होता है यही हुआ युवक और लड़की के साथ लड़का ने शादी से किया इनकार तो प्यार में पागल लड़की ने 25 वर्षीय युवक को तेजाब से नहला दिया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वैसे आपने देखा होगा कि ज्यादातर तेजाब डालने किकेस बेचारी लड़कियों पर ही तेजाब हमला होता है लेकिन इस बार उल्टा हुआ है शिकार लड़की नहीं लड़का हुआ है पूरा मामला हरियाणा के सोनीपत बहादुरगढ़ का है यह युवक ने शादी से मनाही पर उसके प्यार में पागल युवती ने उस पर तेजाब डाल दिया साथी यह भी कहा अगर तू मेरा नहीं हुआ तो किसी का भी नहीं होने दूंगी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तेजाब हमले में शिकार हुआ युवक का नाम श्याम सिंह है उम्र 25 वर्ष बताया जा रहा है श्याम झज्जर जिले के बहादुरगढ़ का रहने वाला है जिसके माता-पिता नहीं है सोनीपत के मयूर विहार में अपनी बुआ के साथ बुआ के घर पर राहता था श्याम के बुआ अनीता ने बताया कि श्याम कंपनी में काम करता है श्याम की दोस्ती कुछ समय पहले सदर थाना गोहाना के गांव निवासी एक महिला से हुई थी इसके बाद महिला ने कहीं से श्याम का नंबर अरेंज कर लिया और बात करने लगी जिसके बाद महिला अपने मां के साथ श्याम के घर पहुंचे और शादी करने की बात कहने लगी जिसके बाद श्याम ने महिला से कुछ दिन का वक्त मांगा था इसी बीच शाम को पता चला कि महिला पहले से शादीशुदा है और वह अपने पति से दूर रह रही है इसलिए श्याम ने शादी से इंकार कर दिया इसके बाद महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और श्याम से कहने लगी मेरा नहीं हुआ तो किसी का नहीं होने दूंगी महिला के श्याम के पास फोन कर शादी करने के लिए धमकी देने लगी तो श्याम के बुआ ने महिला के परिवार जनों को यह बताई महिला की मां ने कहा श्याम अपने मोबाइल से उसका नंबर ब्लैक लिस्ट कर दें नंबर ब्लैक लिस्ट करने के बाद महिला और भी गुस्सा में आ गई और श्याम की फोटो लेकर गलियों में पूछने लगे श्याम को ढूंढते ढूंढते महिला मयूर विहार पहुंची 26 अक्टूबर को श्याम दूध लेने के लिए घर से बाहर गया था अचानक वह महिला वहां पहुंची तो उसके हाथ में 5 लीटर की तेजाब की बोतल थी श्याम कुछ समझ पाता उससे पहले महिला ने श्याम के ऊपर 5 लीटर तेजाब डाल दी दर्द से श्याम चिल्लाने लगा किसी ने श्याम के बुआ को सूचना दी मौके पर पहुंची बुआ अस्पताल में लेकर श्याम को पहुंचे जहां इलाज चल रहा है और श्याम की हालत नाजुक है आईसीयू में भर्ती है खबर जी राजस्थान के अनुसार