WhatsApp Channel Link

हुआ बड़ा हादसा देवरिया जनपद के एक स्कूली बस 55 बच्चों को लेकर पलटा बच्चे जा रहे थे पिकनिक पर

गोरखपुर के खोराबार थानाक्षेत्र के एनएच 28 फोरलेन पर रघुनाथपुर गांव के पास सुबह 9:30 बजे के करीब हादसा हुआ है. देवरिया के नारायणपुर बंजरिया के ड्रीम डिफेंस सोनिया एकेडमी की बस 55 बच्चों और शिक्षिकाओं को लेकर गोरखपुर पिकनिक पर आ रही थी. बच्चों को गोरखनाथ मंदिर के दर्शन के साथ ही तारामंडल रामगढ़ ताल और नौका विहार जाना था. सुबह 9:30 बजे जब बस खोराबार थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के पास एनएच 28 फोरलेन पर पहुंची तो साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में खाई में पलट गई. घटना में साइकिल सवार खोराबार थाना क्षेत्र के बसडीला खाले टोला के रहने वाले तिलकधारी (65 वर्ष) पुत्र महिपाल की मौत हो गई.

हादसे में आधा दर्जन बच्चे भी घायल हो गए. वही बस चालक देवरिया का रहने वाला 35 वर्षीय धर्मेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई. आसपास के ग्रामीणों व स्थानीय लोगों ने बस से बच्चों को बाहर निकाला.

घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई समेत आला अधिकारी और खोराबार थाने सहित अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. अधिकारियों ने गंभीर रूप से घायल बस चालक धर्मेंद्र यादव और आधा दर्जन घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. अधिकारियों ने बताया कि देवरिया से एक बस गोरखपुर स्कूली बच्चों को लेकर आ रही थी. ड्रीम डिफेंस सोनिया अकैडमी देवरिया की बस में 55 बच्चे सवार रहे हैं. पांच से छह बच्चों को आंशिक रुप से चोटें आई हैं. साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस खाई में पलट गई. सभी बच्चे सुरक्षित हैं. घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है. बस चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. बच्चों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है.

AD4A